
टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 में यूं तो शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए थे। हालांकि, अब तो घर में और ज्यादा गदर मचने लगा है। अब प्रतिभागी हाथापाई और एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की तक करने लगे हैं। इसी बीच शो से जुड़े कुछ नए प्रोमो वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें भी काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। इसमें कुनिका सदानंद पर अमाल मलिक भड़कते दिख रहे हैं तो अभिषेक बजाज-शहबाज बेदाशा वापस में फिजिकल होते नजर आ रहे हैं। वीडियोज पर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 के सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि घर के कैप्टन अमाल मलिक, कुनिका सदानंद से कह रहे हैं- किचन का जो भी मैं संभाल लूंगा। फिर कुनिका जवाब देती है तो अमाल भड़क जाते हैं और कहते- आप क्यों जा रहो हो किचन में जब आपकी ड्यूटी नहीं है। कुनिका कहती है- ये इज्जत दे रहे हैं। अमाल गुस्सा होकर कहते हैं- इज्जत देने का मतलब ये नहीं है कि नौकर बन जाऊं मैं आपका। अमाल की बात सुनकर अभिषेक बजाज रिएक्ट करते हैं तो शहबाज बदेशा को बुरा लग जाता है। वो कहते हैं कि तू जो अभी मैडम को बोल रहा है, वो सही नहीं है। इसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई होने लगती है। बीच बचाव करने दूसरे घरवाले आते हैं। हालांकि, दोनों घरवालों को धक्का देकर फिर वापस में भिड़ जाते हैं। बता दें कि बिग बॉस के नियमों के हिसाब से शो में फिजिकल फाइट करना मना है। अभिषेक-शहबाज की हरकत पर बिग बॉस ने दोनों को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें... Big Boss 19, Weekend Ka Vaar: अक्षय ने लगाया कोर्ट रूम, इन कंटस्टेंट से हुई जिरह, दो आउट
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें शहबाज बदेशा-नीलम गिरि बैठकर कुनिका के बारे में बात कर रहे हैं। नीलम कहती हैं- जब भी मैडम की बात आती है तो गौरव और अभिषेक ताक में रहते हैं और चढ़ जाते हैं। वो आगे कहती है- 'तुम आ गए हो तो इतना सब अच्छा हो गया है, नहीं तो मैडम के पीछे सभी पड़ जाते थे। हम बोलना भी चाहे तो नहीं बोलने देते थे, हमारी आवाज दबा देते थे'। शहबाज कहते हैं- मुझे उनकी आंखों में आंसू दिखे, लेकिन वो इतनी स्ट्रांग है कि शो ऑफ नहीं करती। आपको बता दें कि इस वीकेंड का वार में सबसे ज्यादा फटकार कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और बसीर अली को पड़ी। सलमान खान की जगह शो फराह खान ने होस्ट किया था। इस वीक डबल एविक्शन हुआ जिसमें नगमा मिराजकर और नतालिया एविक्ट हुईं।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार क्या Jolly LLB 3 से तोड़ेंगे 2019 का खुद का धांसू रिकॉर्ड, कमाने होंगे इतने करोड़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।