
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में एक बार फिर से कैप्टेंसी के लिए नया टास्क होगा। इस बार घरवालों को दो ऐसे सदस्यों के नाम बताने हैं, जिन्हें वो कैप्टेंसी की दावेदारी सौंपना चाहते हैं। फिर टास्क भी खेला जाता है, जिसमें कुनिका-अमाल में धक्का-मुक्की भी होती है। वहीं, मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड के कुछ नए प्रोमोज भी शेयर किए हैं। इसमें एक में देखने मिल रहा है कि फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस बार 3 सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी घरवाले एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
बिग बॉस 19 का एक मजेदार वीडियो सामने आया है। इसमें देख सकते हैं कि तान्या मित्तल, मालती चाहर को चिढ़ाने के लिए अमाल मलिक का स्वेटर पहन लेती है। तान्या को ऐसा करता देख मृदुल तिवारी कहते हैं- ये लड़की कितनी छिछोरी लगती होगी यार। फिर तान्या स्वेटर पहनकर गार्डन एरिया में आती है और चलते-चलते वो मालती के पास से गुजरती है। मालती मुस्कराती है तो तान्या कहती हैं- उसके तोते उड़ गए। तान्या को देखकर अमाल और शहबाज हंसने लगते हैं। इस प्रोमो को देखकर फैन्स भी खूब मजे ले रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मृदुल ने निकाली फरहाना की हेकड़ी, एक-एक बेइज्जती का लिया बदला
बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे के बीच जमकर पंगा हो रहा है। फरहाना, प्रणित से कहती हैं- तेरे दिमाग में कोई चोट है, जो तुझे समझ नहीं आता। मुझे यहां सर्वाइव करने के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है। ये पलटू और दलबदलू है। तू अपनी किस्मत पर हंस। तेरी किस्मत घटिया है। फरहाना की बातें सुनकर प्रणित भी चुप नहीं रहते और पलटकर जवाब देते हैं- इस बार नॉमिनेशन में आ गई, तितर-बितर हो गई है। दोनों के बीच का पंगा किस मोड़ पर खत्म होगा, ये देखने मजेदार होगा।
आपको बता दें कि इस वीक घर से बेघर होने के लिए अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और मृदुल तिवारी को छोड़कर पूरे घरवाले नॉमिनेट हुए हैं। इसमें अमल मलिक, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, नीलम गिरि और मालती चाहर के नाम शामिल हैं। वहीं, बीते वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने डबल एविक्शन करते हुए बसीर अली और नेहल चुडासमा को घर से बाहर किया था।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कौन बना घर का नया कैप्टन, इस सदस्य को हराकर मारी बाजी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।