बिग बॉस 19 के घर में अब और ज्यादा धमाल मच रह है। कंटेस्टेंट्स झगड़ा करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हर कोई दूसरे को नीचा दिखाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इसी बीच मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ प्रोमो वीडियो शेयर किए हैं।
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के घर का माहौल वक्त के साथ और ज्यादा गरम होता नजर आ रहा है। घरवाले अब एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। घर में लड़ाई-झगड़े भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि, दर्शक शो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं और मजे ले-लेकर इसे देख रहे हैं। मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए शो से जुड़े नए और धमाकेदार प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं। इसे देखकर लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं।
मृदुल तिवारी ने निकाली फरहाना भट्ट पर भड़ास
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है। मेकर्स ने इसे जियो हॉटस्टार पर शेयर कर कैप्शन लिखा- फरहाना और मृदुल के बीच हुआ बड़ा झगड़ा, क्या इस बात का बनेगा घरवालों की सरकार में नया मुद्दा? इसमें देखने मिल रहा है मृदुल, फरहाना की हेकड़ी निकालते नजर आ रहे हैं और बाकी घरवाले मजे ले रहे हैं। मृदुल आग बबूला हो फरहाना से कहते हैं - आपको एक चीज खानी चाहिए, वो है शरम। फिर फहराना कहती है- तू है कौन। इसके बाद मृदुल सबक सिखाते हुए कहते हैं- मैं कौन हूं, तुम्हारी सालाना इनकम से ज्यादा पैसा मुझे यहां बैठने का मिल रहा है फरहाना जी। क्या है ये लकड़ी, तू बाहर निकलेगी तो तेरी आंखें फट जाएगी मुझे देखकर कि 25 साल को लड़का इसे पागल कर देगा। दिमाग घूम जाएगा कि ये लड़का है कौन। मृदुल की बातें सुनने के बाद आसपास खड़े घरवाले हंसने लगते हैं। प्रोमो देखकर कुछ फैन्स मृदुल तो कुछ फरहाना के पक्ष में कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कौन बना घर का नया कैप्टन, इस सदस्य को हराकर मारी बाजी
बिग बॉस 19 का धमाकेदार प्रोमो
बिग बॉस 19 का एक और प्रोमो जारी किया है। इस शेयर कर कैप्शन लिखा- फरहाना और मृदुल के झगड़े ने लिए एक ऐसा मोड़, प्रणित और तान्या के बीच भी टेंशन हो गई कंट्रोल से बाहर। इसमें देख सकते हैं कि गौरव खन्ना, मृदुल से कहते हैं- खबरदार अगर अब तूने किसी के आगे हाथ फैलाया, जिसको नहीं करनी मत कर। अमाल, तान्या अपनी-अपनी बात रखते हैं। फिर प्रणित, फरहाना को लेकर कहते हैं- कोई भी इधर बैठा हो उससे भसड़ करेगी, उधर बैठा हो उससे भसड़ करेगी। कितने लोगों ने स्टैंड लिया, कितने लोगों ने बोला कि तू मत कर। गौरव कहते हैं- लास्ट एक हफ्ते से तो वो तान्या के साथ बेस्ट फ्रेंड है, तो फिर उसको समझाना चाहिए ना। इसी बीच तान्या कहती है- मैं समझाती हूं। इसके बाद प्रणित, तान्या से भिड़ जाते हैं और दोनों में जमकर बहस होती है। इस प्रोमो पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। अब घरवालों के बीच झगड़ा क्या मोड़ लेगा, ये बुधवार रात का एपिसोड देखकर ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss OTT 4: बिग बॉस 19 के खत्म होने के कितने दिन बाद शुरू होगा शो? पढ़ें डिटेल
