
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने चौथे वीक में पहुंच चुका है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच गहमागहमी अक्सर देखने को मिलती है। कुछ घरवाले तो ऐसे भी हैं, जिन्हें दूसरों के कामों में इंटरफियर करने में काफी मजा आता है। इसी बीच चौथे वीक के लिए नॉमिनेशन हो रहे हैं। वहीं, मेकर्स द्वारा शो से जुड़े कुछ नए प्रोमो वीडियोज भी शेयर किए गए हैं। इनमें से एक प्रोमो में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी आग बबूला होती नजर आ रही हैं।
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि नीलम गिरी भड़कती नजर आ रही हैं। प्रोमो में दिखाया कि आवेज दरबार, नीलम और प्रणित मोरे बातें कर रहे हैं। आवेज, नीलम से कहते हैं- तेरे बारे में उसने पूछा ये गेम में सबसे वीकेस्ट कंटेस्टेंट कौन खेल रहा है। नीलम कहती है- कौन वीक बोला, वीक तो कोई नहीं बोला। आवेज बोला- छोड़ दो उसे। फिर नीलम भड़क जाती है और कहती हैं- भाई तुम लोगों को मेरे नाम पर इतना डिस्कस करने की जरूरत क्यों है। फिर बहस और ज्यादा बढ़ जाती है। बाद में नीलम कहती है- मुझे स्वीट बोल रहे थे और फट से मेरा नाम ले लिया और मैं इसका नाम तक नहीं ले रही हूं। इतने में फहराना भट्ट बीच में बोल पड़ती है- स्वीट का मतलब ये नहीं है। फिर नीलम कहती है- कमजोर दिखती हूं तुझे, तेरे से बहुत अच्छी हूं मैं। तू गलतफहमी में मत जी और बात मत कर।
ये भी पढ़ें... क्या 'बिग बॉस 19' से बीच में बाहर हुया यह शख्स, लड़ाई-झगड़े के बाद लिया गया फैसला
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें नीलम और कुनिका बैठकर जीशान के बारे में बात कर रहे हैं। कुनिका, तान्या को लेकर पूछती है- वो जीशान भाई के साथ इतना क्यों लग रही है। नीलम कहती हैं- क्योंकि वो जीशान जी को रोटी बनाकर देती है, ये देती वो देती है। कुनिका कहती है- जीशान जी भी अपना मतलब साध रहे हैं। नीलम कहती हैं- जीशान जी का एटीट्यूट बहुत डिफरेंट हो गया है। कुछ तो गड़बड़ लगता है मुझे। वो ओवर स्मार्ट बन रहे हैं। अगर वो कैप्टन बन गए तो क्या होगा, पता नहीं। आपको बता दें कि इस अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए हैं।
ये भी पढ़ें... KBC 17: दृष्टिबाधित IAS आयुषी के मुरीद हुए अमिताभ बच्चन, जोश-जज्बे को किया सलाम