
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 काफी मजेदार होता जा रहा है। घरवाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और आपस में भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि बिग बॉस ने एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क किया। इसमें भी बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। दरअसल, पहले तो नियम तोड़ने के लिए बिग बॉस ने पूरे घरवालों को नॉमिनेट किया। हालांकि, बाद में एक और टास्क करवाया और इसमें 5 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए। आपको बता दें कि बीते वीकेंड का वार में नगमा और नतालिया पहले ही घर से आउट हो चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि बिग बॉस ने पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर दिया है क्योंकि वो खुलेआम नॉमिनेशन्स को लेकर डिस्कस कर रहे थे। हालांकि, चेतावनी देने के बाद एक और टास्क करवाया गया, जिसमें पांच सदस्यों को नॉमिनेट किया गया। दोबारा हुए टास्क के दौरान बिग बॉस ने घरवालों को कहा कि उन्हें दो ऐसे घरवालों के नाम लेने हैं, जिन्हें वो बचाना चाहते हैं। फिर सभी ने कन्फेशन रूम में अपने-अपने खास के नाम कारण के साथ बताए। टास्क के दौरान कई कंटेस्टेंट्स की असलियत भी सामने आई। एक ने तो अपने सबसे करीबी दोस्त को ही धोखा दिया।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घर से गायब हुआ सामान, मची अफरा-तफरी-एक हुआ आउट ऑफ कंट्रोल
इस वीक हुए नॉमिनेशन टास्क में अमाल ने नीलम और जीशान को सेव किया। वहीं, अशनूर ने गौरव और तान्या को बचाया जबकि वे अभिषेक की सबसे करीबी मानी जाती हैं। वहीं, अभिषेक ने अशनूर और आवेज को तो बसीर ने नीलम और जीशान को बचाया। नीलम ने कुनिका और तान्या को सेव किया। नेहल ने फरहाना और शहबाज को तो कुनिका ने नीलम और शहबाज को सेव किया। जीशान ने तान्या और शाहबाज को, तान्या ने नीलम और जीशान को सेव किया। चौंकाने वाली बात ये है कि इस पूरे नॉमिनेशन टास्क में किसी ने भी बसीर अली और अभिषेक बजाज को सेव नहीं किया।
ये भी पढ़ें... OTT पर इस वीक देखें साउथ की 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में-वेब सीरीज, जानें सभी की रिलीज डेट
आपको बता दें कि हाथापाई करने की वजह से अभिषेक बजाज पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वहीं, बिग बॉस तक के ट्विटर पेज ने शेयर की जानकारी में बताया गया है कि इस हफ्ते अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे घर से एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। सूत्रों की मानें तो नेहल और प्रणित के घर से बेघर होने के चांसेस सबसे ज्यादा हैं। अब कौन बाहर जाता है ये तो सलमान खान वीकेंड का वार में बताएंगे।