सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 दिन ब दिन हंगामेदार होता जा रहा है। इसी बीच शो से जुड़े कुछ मजेदार प्रोमो वीडियोज सामने आए हैं। इसमें एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस के घर से सामान गायब हो गया है और घरवालों के बीच अफरा-तफरी मची हुई हैं।
बिग बॉस 19 के मेकर्स दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। यहीं वजह है कि शो से जुड़े कई प्रोमोज वीडियोज सामने आते रहते हैं। इसी बीच शो के कुछ नए प्रोमोज सामने हैं। इनमें से एक प्रोमो में देखा जा सकता है कि घरवाले अपने सामान को लेकर परेशान है तो एक अन्य प्रोमो में देखने मिल रहा है कि नेहल और फहराना मिलकर तान्या और उसकी अमीरी को लेकर बात कर रहे हैं। कुछ और प्रोमोज भी वायरल हो रहे हैं।
बिग बॉस 19 के घर से किसने चुराया कंटेस्टेंट्स का सामान
जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वायरल हो रहा है। इस प्रोमो को शेयर कर लिखा है- घर का सारा सामान हुआ गायब। क्या है ये कोई सीक्रेट टास्क या फिर आने वाला है एक नया चैलेंज? देखिए #BiggBoss19 का नया एपिसोड, हर रोज़ रात 9 बजे #JioHotstar पर और 10:30 बजे @colorstv पर। वीडियो में देख सकते है कि बसीर अली, अमाल मलिक से कहते हैं- कैप्टन मेरे सामान के साथ छेड़छाड़ की गई है, पूरा कंटेनर खाली है। कुनिका की आवाज आती है कि इधर से सब मसाले गायब हैं। इसी बीच गौरव खन्ना कहते हैं 100 फीसदी ये कोई सीक्रेट टास्क है। इतने में अभिषेक बजाज आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं और कहते हैं- अगर किसी के पास निकला तो उसे छोड़ेंगे नहीं। फिर अमाल बिग बॉस से कहते हैं कि प्लीज हमारी मदद करें। इतने में बिग बॉस की आवाज आती है कि सभी घरवाले लिविंग एरिया में एकत्रित हो जाए। ये सुनते ही सभी चौंक जाते हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: किचन में काम को लेकर महाभारत, कुनिका-नेहल-शहबाज पर फट पड़े अमाल
कुनिका को करें बिग बॉस के घर से आउट
बिग बॉस 19 से जुड़ा के फनी वीडियो भी सामने आया है। इसमें शहबाज बदेशा मजाक करते नजर आ रहे हैं। वे कहते हैं- बिग बॉस आप कुनिका जी को घर से बाहर कर दें क्योंकि वो झगड़ा करती है, बिना कुछ कहे। ये सुनते ही दूसरे घरवाले ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। एक अन्य वीडियो में नेहल और फरहाना बैठकर बातें कर रही है और एक-दूसरे का हालचाल पूछ रही है। फिर दोनों तान्या को लेकर बातें करती हैं। फरहाना कहती है खिसकी है वो लड़की पूरी। पहले तो लगता था कि ठीक है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वो अपनी कहानियां सुनाकर दूसरों को इम्प्रेस कर रही है। उसे लगता है कि वो किसी अमीर खानदान से आती है तो उसका रूतबा यहां ऊपर है। हम उसके आगे पीछे घूमेंगे। कोई पलटकर उसे कुछ बोल नहीं सकता। फिर नेहल कहती हैं कि उसे सुपीरियरिटी कॉम्प्लेक्स है।
ये भी पढ़ें... इस वजह से दिशा वकानी नहीं कर रहीं TMKOC में वापसी, सालों बाद अब हुआ खुलासा
