सलमान खान का बिग बॉस 19 में भयानक गदर देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स छोटी-छोटी बातों पर बड़ा मुद्दा बनाकर लड़ रहे हैं। अब घर में हाथापाई और गाली-गलौच करना आम बात हो गई है। फिलहाल घर के कैप्टन अमाल मलिक है और वे व्यवस्थाओं के लेकर काफी भड़कते दिखे।

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 से दो कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया एविक्ट हो चुके हैं। इस एविक्शन के बाद घर का माहौल बदल गया है। घर के कैप्टन अमाल मलिक हैं और सोमवार के एपिसोड में उन्हें काफी हाईपर होते देखा गया। कुछ कंटेस्टेंट्स पर वे खूब भड़कते नजर आए तो कुछ से उनकी बहसबाजी हुई। इसी दौरान किचन में काम करने को लेकर भी घर में जमकर महाभारत देखने को मिली। वहीं, कुनिका सदानंद से किचन का मोह नहीं छूट पा रहा है, इसे लेकर भी खूब हंगामा हुआ।

बिग बॉस 19 के घर का माहौल हुआ गर्म

बिग बॉस 19 में सोमवार को घर के कैप्टन बने अमाल मलिक घर में ड्यूटीज को लेकर भड़कते नजर आए। उनका गुस्सा कुनिका सदानंद पर फूटा। उन्होंने कुनिका से कहा कि जब उन्हें किचन की ड्यूटी नहीं दी गई है तो वे किचन में क्यों गई। कुनिका अपनी बात रखने लगती तो अमाल और ज्यादा भड़क जाते हैं। इसके बाद दोनों में जबरदस्त बहस होती है। इस दौरान अमाल का टैम्पर काफी हाई नजर आया। इसके बाद उन्होंने नेहल से लंच बनाने को कहा। नेहल तैयार नहीं हुई क्योंकि उनका कहना था कि उन्हें वर्कआउट करना पड़ता है इसलिए वे लंच नहीं बना पाएंगी। ये सुनकर अमाल हाईपर हो जाते हैं और नेहल को साफ शब्दों में कहते हैं कि लंच उन्हें ही बनाना पड़ेगा। वहीं, वो नीलम को कहते है कि वो सिर्फ डिनर बनाएंगी। इसी बीच अमाल, शहबाज बदेशा पर किसी बात को लेकर फट पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें... KBC 17: अमिताभ बच्चन की फैमिली के साथ डिनर करेंगी सारिका जोशी, देखें सभी सवाल-जवाब

अमाल मलिक ने नेहल को बोला कामजोर

नेहल लंच के लिए घर में सबसे कहती हैं कि उन्हें खाना बनाने में थोड़ी देरी होगी क्योंकि उन्हें वर्कआउट करना है। इसपर कई लोग सहमत हैं और कई लोग नहीं। इसके बाद थोड़ी बहुत कहा सुनी होती है और अमाल गुस्से में नेहल को कामचोर कहते हैं, जिसपर वो भड़क जाती हैं। वो गुस्से में अमाल से कहती हैं कि कैप्टेंसी के बाद देखेंगी कि वो कितना काम करते हैं और असली में वो खुद कामचोर हैं। वहीं, किचन में एक बार फिर कुनिका दखल देने पहुंच जाती हैं और नेहल के साथ उनकी फिर से बहस हो जाती है।

बिग बॉस 19 के घर में बेड शेयरिंग को लेकर हुई बहस

नेहल का बेड हटा दिया गया और उन्हें रात में सोफे पर ही सोना पड़ता है। इसे लेकर उन्होंने कैप्टन अमाल मलिक से बात की। अमाल, अशनूर और कुनिका से बेड शेयर करने को लेकर बात करते हैं। कुनिका कहती हैं कि वो एडजस्ट नहीं करेंगी। अमाल, अशनूर से कहते हैं कि वो अब कोई मदद नहीं कर पाएंगे। इसपर अशनूर कहती हैं- वो मुझसे तीन गुना बड़ी हैं, लेकिन मुझमें उनसे ज्यादा मैच्योरिटी है। मैं स्मोकिंग स्मेल्स बर्दाश्त कर लूंगी और एडजस्ट कर लूंगी।

ये भी पढ़ें... Katrina-Vicky Kaushal Income: जानें कहां-कहां से तगड़ी कमाई करते हैं कैटरीना कैफ-विक्की कौशल?

तान्या की बातें सुनकर किसके उड़े होश

बिग बॉस 19 के घर में फिर से तान्या मित्तल ने कुछ ऐसा कहा कि गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी को यकीन नहीं होता। तान्या पहले बखलावा को लेकर कुछ बातें शेयर करती हैं। फिर वो अपनी साड़ी को लेकर कहती हैं कि उन्होंने एक गांव गोद लिया है, वहां की लड़कियों को वो सैनिटरी नैपकिन्स भेजती हैं और उन्होंने ये साड़ी उन्हें गिफ्ट की है। इसके बाद गौरव-मृदुल वापस में करते हैं और कहते हैं कि उन्हें तान्या की किसी भी बात पर यकीन नहीं होता है। अब मंगलवार को बिग बॉस के घर में क्या होता ये देखने काफी मजेदार होगा।