KBC 17: सारिका जोषी भावनगर (गुजरात) से केबीसी पर हॉट सीट तक पहुंचीं,   बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिए। वे साढ़े बारह लाख की रकम जीतकर गईं। सुपर संदूक के सभी सवालों का जवाब देकर अब वे अमिताभ बच्चन की फैमिली के साथ डिनर के लिए भी इनवाइट हैं।  

KBC 17: भावनगर गुजरात से सारिका जोषी सबसे पहले हॉट सीट तक पहुंची। हसबैंड और बेटी साथ में आई कंटस्टेंट पढ़ाई के लिए बहुत पजेसिव हैं। वे बस या ऑटो में बैठकर भी पढ़ाई करती हैं। वे अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद करती है, हालांकि उनके पति की हाइट बहुत कम है, जिसका उन्हें अफसोस होता है। इस पर अमिताभ ने चुटकी लेते हुए कहा, हमसे पूछिए हाइट के बारे में…। वहीं सारिका ने बताया कि, उनके पति अक्सर कहते है कि भले मैं अमिताभ बच्चन जैसा नहीं लग रहा है तो तू कौन सी जया बच्चन लगती है। इसके बाद खेल का आरंभ हुआ, उनके पूछे हर सवाल और उसका जवाब हम शेयर कर रहे हैं।

सारिका जोशी से किए गए सवाल- जवाब

पहला सवाल, पांच हजार के लिए, इनमें से टेक्सिंग के लिए किस उपकरण का प्रयोग करना होगा।

सही उत्तर- (सी ) मोबाइल

दूसरा सवाल, 10 हजार के लिए, एक दर्जन पैसिंल में कितने पेयर मिलेंगे

सही उत्तर- ( ए ) सिक्स

तीसरा सवाल, 15 हजार के लिए, इनमें से क्या किसके खेल क्षेत्र में गोल होता है।

सही उत्तर- ( डी) हॉकी

चौथा सवाल, 20 हजार के लिए, इनमें से कौन सा चित्र तले खाने को नहीं दिखाता है।

सही उत्तर- ( ए ) आइसक्रीम

पांचवा सवाल, 25 हजार के लिए , इनमें से किसने खुदा गवाह का पात्र किसने निभाया था।

सही उत्तर- ( सी ) श्रीदेवी

छठा सवाल, पांच हजार के लिए, इनमें से कौन सा शहर…जो वही हैं जहां श्री गुरु रामदासजी हवाई अड्डा है।

सही उत्तर- ( ए) अमृतसर

पहला सवाल, एक लाख के लिए, इनमें से क्या माहभारत के अनुसार इनमें से कौन लाख के घर में रहे थे, जिसे बाद में आग लगा दी गई थी।

सही उत्तर- ( सी ) अर्जुन

आठवां सवाल, दो लाख रुपए के लिए, इनमें से क्या एम स्टाक्स, ननिगरानी प्रणाली किन स्थानों पर कमा करती है इसमें जीपीएस सिस्टम लगा रहता है।

सही उत्तर- ( बी ) बाघ अभ्यारण्य

नौवां सवाल, 3 लाख रुपए के लिए, इनमें से क्या संगीतकार एसडी बर्मन के पिता लक्ष्मीचंद्र का संबंध किस वाद्य यंत्र से हैं। ( ऑडियंस पोल का सलाह ली गई )

सही उत्तर- ( बी ) - सितार

दसवां सवाल, पांच लाख रुपए के लिए, इनमें से क्या किस मुगल राजजकुमार वाराणसी के पंडितों की मदद से उपनिषदों का ट्रांसलेट करके सिर ए एकबर का निर्माण किया

सही उत्तर- ( डी ) दारा सिकोह

अमिताभ बच्चन के घर डिनर करेंगी सारिका

इस स्तर पर सुपर संदूक के सभी सवालों का उत्तर दिया। अब वे अमिताभ बच्चन के घर जाकर भोजन करेंगी।

ग्यहरवा सवाल, साढ़े साल लाख के लिए, इनमें से क्या सबसे बड़ी ज्ञात कांस्य मूर्ति में से एक सुल्तानगंज बुद्ध की खुदाई किसके निर्माण के दौरान की गई थी। 50/50 फिर ऑडियंस पोल लाइफ लाइन ली।

सही उत्तर-( बी ) , रेलवे लाइन

बारहवां सवाल, साढे बारह लाख के लिए, इनमें से क्या जेमू हिमनद इनमें के किस पर्वत के बेस में स्थित है।

सही उत्तर- ( सी ) कंचनजंगा लाइफ लाइन संकेत सूचक का यूज किया

तेरहवा सवाल, पच्चीस लाख रुपए के लिए, इनमें से क्या किस अमेरिकन प्रेसीडेंट की मां लिलियन 1960 के दशक में भारत में नर्स के रूप में काम करती थी। क्विट किया

सही उत्तर- ( डी ) जिमी कॉर्टर