Bigg Boss 19: घरवालों ने सारी हदें पार कर बिग बॉस को ही दे डाली धमकी, फिर जो हुआ वो..

Published : Oct 03, 2025, 01:41 PM IST
salman khan bigg boss 19 update new promo

सार

बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, तनाव और हाथापाई आम बात हो गई हैं, लेकिन अब घरवाले बिग बॉस को ही धमकी देने पर उतार आए हैं। हाल ही में सलमान खान के शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें पहले कुछ  घरवाले आपस में लड़े और फिर धमकी दे दी।

सलमान खान के विवादित शो को शुरू हुए 6 हफ्ते हो गए है। इस बीच घरवालों में खूब झगड़े हुए, कुछ ने तो गाली-गलौच तक कर डाली तो कुछ मार-पिटाई पर उतार आए। इसी बीच मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें देखा जा सकता है कि घर के कुछ सदस्य बिग बॉस को धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। सब यही कह रहे हैं वीकेंड का वार में सलमान को इनकी खबर लेना चाहिए। बता दें कि शनिवार-रविवार वीकेंड का वार होता है।

बिग बॉस 19 के घर में क्यों मचा बवाल?

बिग बॉस 19 के घर में बीते दिनों कैप्टेंसी टास्क हुआ। इस दौरान पर आशनूर कौर टास्क कर रही थी तो अमाल मलिक ने गंदा कमेंट किया था। उनका कमेंट सुनते ही अभिषेक बजाज का पारा चढ़ गया और वे अमाल से भिड़ गए। दोनों में जमकर हाथापाई हुई और एक-दूसरे को दोनों ने गालियां भी दी। घरवालों ने बीच-बचाव भी किया लेकिन फिर भी दोनों नहीं माने। इसके बाद एक वीडियो और सामने आया है। इसे जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- चाहे झगड़ा हो कितना भी बड़ा, बिग बॉस के घर में नियमों का पालन करना ही पड़ेगा। इसमें देख सकते हैं कि कुनिका सदानंद कह रही है- बिग बॉस दिखाए वीडियो, तो आशनूर गुस्से में कहती है- मुझ अभी कन्फेशन रूम में बुलओ। अमाल गुस्से में कहते हैं- निकालना है तो निकाल दो, मैं किसी से डरता नहीं हूं। वहीं, बसीर अली भी भड़कते हुए कहते हैं- ऐसा रहा तो मैं कंटिन्यू नहीं कर पाउंगा। जीशान कादरी कहते हैं- बिग बॉस मैं माइक हटा रहा हूं। इसके बाद दूसरे सदस्य भी माइक हटा देते हैं। गौरव खन्ना बिग बॉस से शिकायत करते हैं कि इन लोगों ने अपने माइक उतार दिए है.. सबने। फिर बिग बॉस सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं। वे फटकार लगाते हुए कहते हैं- बात-बात पर माइक उतारने की धमकी देना, ये डिमांड आप रख किसके सामने रहे हैं। मैं ब्लैकमेल होने को हरगिज तैयार नहीं हूं, तो अपनी ये धमकियां आप अपने ही पास रखे तो बेहतर है। ये सुनते ही अमाल, बसीर, जीशान के चेहरे उतर गए।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान के शो से कौन होगा इस बार घर से बाहर, किसे मिले सबसे कम वोट?

 

 

वीकेंड का वार में कौन होगा स्पेशल गेस्ट?

बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार शनिवार-रविवार को होगा। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार एल्विश यादव स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में एंट्री लेने वाले हैं। आपको बता दें कि इस वीक के लिए 6 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इनके नाम अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और जीशान कादरी हैं।

ये भी पढ़ें... कौन है पॉपुलर क्रिकेटर की बहन, जो लेने जा रही 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप