
बिग बॉस 19 के घर में एक बार फिर एलिमिनेशन का डर मंडराने लगा है क्योंकि एक और धमाकेदार वीकेंड का वार आ रहा है। खबरों की मानें तो 9वें हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए 4 सदस्य नॉमिनेट हुए है। इससे जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें बिग बॉस नॉमिनेट होने वाले सदस्यों के नाम बता रहे हैं। हालांकि, बिग बॉस 19 के घर की अंदर की खबरें शेयर करने वाले बीबीतक ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि इस बार कौन घर से आउट हो सकता है।
बिग बॉस 19 अपने 9वें वीक में पहुंच गया है। इस बार घर से एविक्ट होने के लिए गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली नॉमिनेट हुए हैं। बता दें कि वोटिंग लाइन्स खुल जाने के बाद से फैन्स अपने पसंदीदा प्रतियोगियों को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि, नई ऑनलाइन पोल और सोशल मीडिया वोटिंग ट्रेंड्स की मानें तो नेहल चुडासमा सबसे पीछे नजर आ रही हैं। बिग बॉस 19 के इनसाउइड सूत्रों ने बताया है कि इस हफ्ते नेहल के एलिमिनेट होने की संभावना सबसे ज्यादा है। कइयों ने ये भी कहा है कि नेहल का खेल उबाऊ और परेशान करने वाला लग रहा है। यही वजह है कि अब उनके शो से बाहर होने का समय आ गया है। इस बार सबसे ज्यादा वोट प्रणीत मोरे को 34 फीसदी मिले हैं। दूसरे नंबर पर बसीर अली हैं, उन्हें 32 फीसदी वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर गौरव खन्ना है और उन्हें 30 परसेंट वोट मिले हैं। वहीं, चौथे पर नेहल है, जिन्हें महज 3 फीसदी वोट मिले हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घरवालों ने किसे कहा सबसे वाहियात, किस बात छिड़ी भयानक जंग?
बिग बॉस 19 को लेकर इसी बीच ये खबर भी आ रही हैं कि इस बार एक नहीं बल्कि डबल एविक्शन हो सकता है। बीबीतक पर ताजा पोस्ट शेयर कर बताया गया है कि नेहल एविक्ट हो सकती है, लेकिन इसमें ट्विस्ट या डबल एविक्शन के साथ चीजें बदल भी सकती हैं। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि बिग बॉस खेल को पलट दें और प्रतिभागियों को ही एविक्शन का अधिकार दे दें और उनसे वोट या चर्चा के जरिए से तय करें कि किसे बाहर जाना चाहिए? हालांकि, फाइनल क्या होगा ये तो होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार में डिसाइड करेंगे। इस खबर के बाद दर्शक शनिवार-रविवार आने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में क्यों-किस पर फूट पड़ी मालती चाहर? चुन-चुनकर एक-एक पर बरसी