BIGG BOSS ने घरवालों के खाने-पीने को लेकर खेला जबरदस्त माइंड गेम, बुरे फंसे कंटेस्टेंट्स

Published : Oct 25, 2023, 01:14 PM IST
salman khan show bigg boss 17 new promo

सार

Bigg Boss 17 Twist. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में आए दिन कुछ ना कुछ नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अब बिग बॉस ने घरवालों के खाने-पीने को लेकर एक जबरदस्त माइंड गेम खेला है, जिसे सुनने के बाद सभी प्रतिभागियों का दिमाग घूम गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में आए दिन ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने और सुनने को मिल रहे हैं। बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के साथ आए दिन माइंड खेलकर उन्हें झटका दे रहे हैं। कुछ मिनट पहले शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस ने घरवालों को जो फरमान सुनाया है, उसे सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए। आपको बता दें कि सलमान खान के शो में दूसरे वीक एलिमिनेशन के लिए 6 प्रतिभागी नॉमिनेट हुए हैं और इस बार घर से बेघर कौन होगा यह वीकेंड का वार में तय होगा।

 

 

Bigg Boss 17 में सुनाया गया फरमान

बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवालों के लिए एक फरमान सुनाया गया है। दरअसल, बिग बॉस ने अब किचन और राशन को लेकर एक नया ऑर्डर दिया है। नए ऑर्डर में कहा गया है कि अब किचन 24 घंटे खुला नहीं रहेगा। एक समय पर केवल एक घरवालें ही किचन में खाना बना पाएंगे और वो भी सिर्फ अपने मकानवालों के लिए। साथ ही गैस की सप्लाई भी वक्त-वक्त पर की जाएगी। प्रोमो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बिग बॉस अपना फरमान सुनाते हैं, घरवालें शॉक्ड रह जाते हैं और फिर उन्हें तुरंत किचन में खाना बनाते देखा जा सकता है। तीनों घरवालों के बीच क्या घमासान होगा, किसे सबसे पहले खाना बनाने का मौका मिलेगा, ये बुधवार रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा।

6 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

सलमान खान के बिग बॉस 17 के पहले वीक एविक्शन के लिए 3 मेंबर्स को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन किसी को भी घर से बाहर नहीं भेजा गया। अब दूसरे वीक के लिए 6 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इन सदस्यों के नाम खानजादी, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, सोनिया बंसल, तहलका भाई और सना रईस खान हैं।

ये भी पढ़ें...

जब शर्मोहया को ताक पर रख इन 10 बॉलीवुड हसीनाओं ने दिया न्यूड पोज

LEO की बंपर कमाई, गणपत-यारियां 2-टाइगर नागेश्नवर राव अब भगवान भरोसे

शाहरुख खान से शादी कर ऐसे गुजरी थी गौरी की सुहागरात, भयानक था मंजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार