Bigg Boss 17 Twists: पता चलेगा कौन है किसका दुश्मन, कौन देखना नहीं चाहता किसका चेहरा

Published : Dec 24, 2023, 03:40 PM IST
salman khan show bigg boss 17 twist

सार

Bigg Boss 17. सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवालों के साथ सांता बनकर आए अब्दु रोजिक खतरनाक गेम खेलते नजर आएंगे। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिलना रहा है। घरवालों के बीच अभी भी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहे हैं। अब घर के अंदर हालात ऐसे हो गए हैं कि कुछ कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं कर रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ा एक नया और काफी धमाकेदार प्रोमो सामने आया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे अब्दु रोजिक सांता बनकर घर में एंट्री लेंगे और वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों के साथ खतरनाक गेम खेलेंगे।

 

 

क्या है Bigg Boss 17 के नए प्रोमो में

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो कुछ मिनट पहले ही मेकर्स द्वारा रिवील किया गया है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि वीकेंड का वार एपिसोड में अब्दु रोजिक सांता बनकर आएंगे। वे एक लाल रंग के बड़े से बॉक्स में बाहर निकलेंगे औग उन्हें देखते ही सारे घरवालें खुशी से उछल पड़ेंगे। अब्दु रोजिक सभी से हाथ मिलाएंगे और हालचाल पूछेंगे। कुछ घरवालें अब्दु को गले भी लगाएंगे। अब्दु बताएंगे कि क्रिसमस का मौका है और इस त्योहार पर सभी एक-दूसरे को गिफ्ट देते है तो वह भी सभी के लिए गिफ्ट लेकर आए हैं। ये सुनते ही सभी घरवालें खुश हो जाते हैं।

अब्दु रोजिक ने खेला बिग बॉस 17 के घरवालों संग गेम

बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में देखने मिल रहा है कि सांता बनकर आए अब्दु रोजिक घरवालों के साथ गेम खेलते नजर आ रहे हैं। उनका गेम काफी दिलचस्प होता है। वे एक-एक कंटेस्टेंट को बुलाते हैं और उससे कहते हैं कि वो उस शख्स को गिफ्ट दे जो उन्हें पसंद नहीं। सबसे पहले अब्दु, अंकिता लोखंडे को बुलाते हैं और कहते हैं कि ऐसे शख्स को गिफ्ट दो जो उनके करीब है और उनसे सबसे ज्यादा फाइट करता है। अंकिता, अभिषेक कुमार को बुलाती हैं और गिफ्त देती हैं। फिर विक्की जैन की बारी आती है और अब्दु रोजिक उनसे कहते है कि एक ब्लैक फेस मास्क है, इसे उस शख्स को दे जिसका चेहरा वो देखने तक नहीं चाहते। विक्की अरुण महाशेट्टी को बुलाते है और उन्हें गिफ्ट देते हैं। इसके अलावा भी न्यू प्रोमो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें...

YRKKH में अरमान की खुलेगी पोल, इन 2 को धक्का मार घर से निकालेगी दादीसा

साल की 10 Cr कमाई फिर भी बड़े भैया सलमान खान से 2 मामले में पीछे अरबाज

हिंदी में साउथ की इन 5 मूवी को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, सलार किस NO. पर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?