Bigg Boss 18 Grand Finale: जानिए कब और कहां देखें, कितनी होगी प्राइज मनी?

Published : Jan 16, 2025, 10:39 PM IST
Bigg Boss 18 Grand Finale

सार

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होगा। रजत, विवियन, अविनाश, ईशा, चुम और करण सहित कई कंटेस्टेंट्स विनर की रेस में हैं। जियो सिनेमा पर वोटिंग जारी है, देखते हैं कौन जीतेगा 50 लाख का इनाम और ट्रॉफी!

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18 ' के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में शो को अपना विनर मिल जाएगा और बीते 102 दिन से चला आ रहा शो का यह सीजन ख़त्म हो जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'बिग बॉस' के 18वें सीजन का ग्रैंड फिनाले कब होगा और कौन-कौन कंटेस्टेंट विनर की रेस में शामिल हो गए हैं? शो की प्राइज मनी क्या होगी? आइए आपको देते हैं इन सभी सवालों के जवाब...

कब होगा 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले?

'बिग बॉस' के 18वें सीजन का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होगा। यही वो दिन होगा, जब 15 हफ्ते की जर्नी को पूरा करते हुए कोई एक कंटेस्टेंट शो का विजेता घोषित किया जाएगा या की जाएगी।

यह भी पढ़ें : महल जैसा है देबिना-गुरमीत का घर, 8 PHOTOS में देखें कोने-कोने की झलक

कब और कहां देख सकेंगे 'BB 18' का ग्रैंड फिनाले ?

'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले हमेशा की तरह लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीम किया जाएगा। रविवार, 19 जनवरी को इस ग्रैंड फिनाले को दर्शक कलर्स चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर देख सकेंगे।

'बिग बॉस 18' की प्राइज मनी कितनी है?

वैसे तो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन की प्राइज मनी 50 लाख रुपए है। लेकिन मेकर्स पिछले कुछ सीजंस की तरह इस सीजन में भी इस रकम में से कुछ हिस्सा एक बैग में कंटेस्टेंट को ऑफर कर सकते हैं, जिसमें वे वह बैग लेकर फिनाले की रेस से बाहर होने का विकल्प चुन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो निश्चिततौर पर प्राइज मनी कुछ कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : YRKKH Drama: अरमान को छोड़ इस शख्स के साथ इश्क लड़ाएगी अभीरा

'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी

'बिग बॉस' के मेकर्स के 18वें सीजन की ट्रॉफी सार्वजनिक कर दी है। इस बार इस ट्रॉफी में एक ओर एक पिलर शामिल किया गया है। कई लोग इस ट्रॉफी को 13वें सीजन की ट्रॉफी जैसा बता रहे हैं, जिसके बिजेता सिद्धार्थ शुक्ला रहे थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

 

 

'बिग बॉस 18' के फाइनलिस्ट्स

फाइनलिस्ट्स की बात करें तो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन में रजत दलाल, विवियन दसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह,, चुम दुरंग और करण वीर मेहरा लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। अब देखना यह है कि ट्रॉफी का हकदार कौन बनता है।

दर्शकों के वोट करेंगे विजेता का फैसला

'बिग बॉस 18' के लिए वोटिंग लाइन खुली हुई हैं और दर्शक जियो सिनेमा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने चहेते कंटेस्टेंट को वोट देकर उसे विजेता बना सकते हैं। वोटिंग लाइन 19 जनवरी (रविवार) को दोपहर 12 बजे तक खुली हुई हैं। इसके बाद कोई भी वोट नहीं कर सकेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज