गुफा जैसा किचन और बाथरूम में तुर्की हमाम, ऐसा होगा Bigg Boss 18 का INSIDE HOUSE

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का बिग बॉस 18 का प्रीमियर रविवार 6 अक्टूबर को होने जा रहा है। प्रीमियर रात 9 बजे कलर्स चैनल पर लाइव होगा। शो के प्रीमियर से पहले बिग बॉस सीजन 18 के घर की कुछ नई इनसाइड फोटोज सामने आई है। नीचे देखें फोटोज...

 

Rakhee Jhawar | Published : Oct 6, 2024 3:54 AM IST
111

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 शुरू होने जा रहा है। शो का ग्रैंड प्रीमियर रविवार 6 अक्टूबर रात 9 बजे होगा, जिसे कलर्स चैनल के साथ जियो सिनेमा पर भी देखा जा सकेगा।

211

बिग बॉस 18 के शुरू होने से पहले सलमान खान के शो के घर की कुछ नई इनसाइड फोटोज सामने आई हैं। इस बार बिग बॉस के घर को इंडियन पैटर्न पर डिजाइन किया गया है।

311

बिग बॉस 18 के घर को इस बार खास तरीके के डिजाइन किया गया है। इसमें इस बार गुफा, किला, जंगल और एक हम्माम भी देखने मिलेगा।

411

बिग बॉस 18 में इस बार घर में सीक्रेट एंट्री गेट, छुपे हुए दरवाजे और कैमरे हैं। इसमें कुछ ऐसी जगहें भी हैं जो आसानी से दिखाई नहीं देंगी।

511

बिग बॉस 18 के घर में लिविंग रूम शहरी और मिट्टी का एक संयोजन है और एक बार फिर सीटिंग एरिया को एक कोने में रखा गया है, जिसके सेंटर में एक विशाल डाइनिंग टेबल है।

611

किचन को एक गुफा की तरह डिजाइन किया गया है, जबकि बेडरूम एरिया किसी किले की यात्रा का अहसास देगा। जेल भी बिग बॉस 18 के घर का एक दिलचस्प हिस्सा है।

711

जैसे ही बिग बॉस 18 के घर के गार्डन एरिया में प्रवेश करेंगे, वहां विशाल खंभे और एक रास्ता घर के प्रवेश द्वार की ओर जाएगा, जो न केवल ध्यान खींचता है बल्कि जगह को विभाजित भी करता है।

811

बिग बॉस 18 में बाथरूम की थीम तुर्की हम्माम से प्रेरित है, जिसके एंट्री गेट पर एक विशाल ट्रोजन हॉर्स है, जिसमें बैठने के लिए जगह है। इस पर बैठकर घर का पूरी व्यू दिखाई देगा।

911

हर बार की तरह इस बार बिग बॉस 18 का घर काफी शानदार और आलीशान है। इस घर को डिजाइन करने में 45 दिन लगे और करीब 200 लोगों ने इसपर रात-दिन काम किया।

1011

बिग बॉस 18 के घर की थीम पर बात करते हुए आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने कहा- इस साल हमने कुछ भारतीय करने का फैसला किया क्योंकि यह लंबे समय से नहीं किया गया है। क्रिएटिव टीम इस बार घर की डिजाइन को एक अलग लेवल पर ले जाना चाहती थी।

1111

बिग बॉस 18 की थीम इस बार टाइम का तांडव है। बिग बॉस के घर में इस बार 107 कैमरों के साथ एक गुफा होटल भी है। शो को 24 घंटे जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें…

रेखा के लिए काली रात बनी थी वो डिनर डेट, फंस थी जया बच्चन की खौफनाक साजिश में

बेस्ट फ्रेंड को दिया धोखा, चुराया सहेली का BF और कर ली शादी, कौन है ये हसीना

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos