Bigg Boss 19: लिविंग रूम से पूल एरिया तक, ऐसा है बिग बॉस का घर-देखें 10 Inside Photos

Published : Aug 23, 2025, 08:17 AM IST

Bigg Boss 19 House Inside Photos: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सलमान खान के टीवी के सबसे विवादिता शो बिग बॉस 19 के घर की इनसाइड फोटोज सामने आ ही गईं। इस बार भी बिग बॉस का घर अंदर से दिखने में शानदार और आलीशान है। शो 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। 

PREV
110
बिग बॉस 19 के घर की इनसाइड फोटोज

बिग बॉस के मेकर्स ने शो के नए सीजन 19 के घर की इन साइड फोटोज रिवील कर दी हैं। सामने आई फोटोज काफी क्लासी है। इस बार भी मेकर्स ने घर को शानदार तरीके से डिजाइन करवाया है।

210
बिग बॉस 19 का कीचन एरिया

बिग बॉस 19 के घर का कीचन एरिया दिखने में काफी शानदार है। यहां पर खाना बनाने का सामान से लेकर गैस तक मौजूद हैं। कंटेस्टेंट्स यहां खाना बनाने के साथ लड़ते-झगड़ते भी नजर आएंगे।

310
बिग बॉस 19 के घर का लिविंग एरिया

बिग बॉस 19 के घर का लिविंग एरिया हमेशा से ही खास रहा है। घर के अंदर की ये एक ऐसी जगह जहां कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस से निर्देश मिलते और टास्क के अपडेट दिए जाते हैं।

410
बिग बॉस 19 के घर का लॉन एरिया

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के घर में प्रतिभागियों को आपस में बात करने या फिर किसी बात पर डिस्कशन करने के लिए लॉन एरिया रहता है। कई बार प्रतिभागी इस एरिया में मस्ती भी करते नजर आते हैं।

510
बिग बॉस 19 के घर का बेडरूम

बिग बॉस 19 के भव्य घर का बेडरूम एरिया भी बेहद क्लासी है। ये एक ऐसा एरिया जहां प्रतियोगी दिन भर की थकान के बाद आराम करते और सोते हैं।

610
बिग बॉस 19 के घर के बेडरूम की सजावट

बिग बॉस 19 के बेडरूम की सजावट भी देखने लायक है। वुडन फ्लोर से लेकर शानदार इंटीरियर भी यहां देखने को मिल रहा है। बेडरूम में बड़ी-बड़ी विंडोज भी हैं, जहां से बाहर का नजारा देखा जा सकता है।

710
बिग बॉस 19 का जिम

बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट्स के लिए जिम की व्यवस्था भी रहेगी। यहां पर प्रतिभागी वर्कआउट कर अपनी हेल्थ मेंटेन रख सकेंगे। जिम में कई सारे इक्विपमेंट्स भी हैं।

810
बिग बॉस 19 का पूल एरिया

बिग बॉस 19 में प्रतिभागियों के लिए स्विमिंग पूल की व्यवस्था भी है। हर सीजन में बिग बॉस के घर में पूल रहता है, जहां कंटेस्टेंट्स मस्ती करते नजर आते हैं। पूल साइड सीटिंग व्यवस्था भी उपलब्ध है।

910
बिग बॉस 19 के का वॉश एरिया

बिग बॉस 19 के घर के बाकी रूम्स की तरह वॉश एरिया को शानदार तरीके से सजाया गया है। इस बार यहां बड़े-बड़े मिरर के साथ शानदार लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है।

1010
कब शुरू होगा बिग बॉस 19

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त से होने जा रही है। शो का ग्रैंड प्रीमियर रात 9 बजे से होगा। इसमें होस्ट सलमान खान सभी प्रतिभागियों का परिचय दर्शकों से करवाएंगे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories