सलमान खान के Bigg Boss OTT 3 की NEW DATE, जानें कब-कहां शुरू होगा विवादित शो

Published : Apr 19, 2024, 02:52 PM IST
salman khan show bigg boss ott 3

सार

Salman Khan Bigg Boss OTT 3. सलमान खान के विवादित शो Bigg Boss OTT 3 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले कहा गया था कि शो 15 मई से शुरू होगा, लेकिन अब अपडेट जानकारी की मानें तो शो अब जून या फिर जुलाई में प्रीमियर किया जाएगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के घर हुई फायरिंग की घटना के बाद उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। हाल ही में पता चला था कि सलमान अपनी नई फिल्म सिकंदर की शूटिंग मई में करने वाले हैं। अब उनके विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। हाल ही में बताया गया था कि सलमान का शो 15 मई से जियो सिनेमा पर प्रीमियर किया जाएगा, लेकिन अब शो की डेट चेंज हो गई है। नई रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 अब जून या फिर जुलाई में शुरू किया जाएगा। मेकर्स शो पर काम कर रहे हैं और जल्दी ही ग्रैंड प्रीमियर की डेट घोषित करेंगे।

मोस्ट अवेटेड शो Bigg Boss OTT 3

बिग बॉस ओटीटी 3 मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो में से एक है। इसके पहले सीजन को बहुत पसंद किया गया था और इसकी विनर दिव्या अग्रवाल रही थी। वहीं, दूसरे सीजन के विनर एल्विश यादव रहे थे। अब सभी तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस 17 हाल ही में खत्म हुआ और तभी से बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। शो और इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है मेकर्स इस शो का हिस्सा बनने के लिए कई सेलेब्स से संपर्क कर रहे हैं। सुनने में आया था कि फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू के गैंग मेंबर अदनान शेख को शो के लिए अप्रोच किया गया है। हाालंकि, मेकर्स की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है।

कब शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 3

बता दें कि कुछ दिन पहले बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने शो के जल्द शुरू होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की थी। उन्होंने सलमान खान की एक पोस्टर शेयर की थी और फैन्स से पूछा था कि वे बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में किन सेलेब्स को देखना चाहते हैं। हालांकि, बाद में पोस्ट डिलीट कर दी गई थी। इसके बाद जानकारी सामने आई थी शो का ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड 15 मई को होगा। हालांकि, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो अब ये शो 15 मई से शुरू नहीं होगा। बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड प्रीमियर जून या जुलाई में होगा।

बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रतिभागी

बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रतिभागियों को लेकर हाल ही में एक टेंटेटिव लिस्ट सामने आई थी। इस लिस्ट में अरहान बहल, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, शीजान खान, ठगेश, रोहित खत्री, दलजीत कौर, श्रीराम चंद्रा, अर्यांशी शर्मा, सैंकी उपाध्याय, तुषार सिलावट, रोहित जिन्जुर्के, मोहम्मद सरिया के नाम शामिल थे।

ये भी पढ़ें...

बैक-टू-बैक FLOP, कई फिल्मों से OUT फिर भी है देश की सबसे अमीर हीरोइन!

आमिर खान-किरण राव ने तलाक लेते वक्त सिर्फ 1 शख्स के बारे में सोचा

2024 की 2 सबसे बड़ी डिजास्टर! BMCM-Maidaan कमाई देख मेकर्स के उड़े होश

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?