Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jennifer Mistry Sister Death. टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशनी सोढ़ी का किरदार निभा चुकी जेनिफर मिस्त्री की बहन डिंपल मिस्त्री का निधन हो गया है। बता दें कि वे 45 साल की थी और लंबे समय से बीमार चल रही थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) की छोटी बहन डिंपल मिस्त्री का निधन हो गया है। वे 45 साल की थी। बता दें कि डिंपल लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उन्हें सांस लेने बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था और उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था।
बहन से मिलने गई थी तारक मेहता की रोशन सोढ़ी
खबरों की मानें तो मार्च के शुरुआत में जेनिफर मिस्त्री को अपने होम टाउन जाना पड़ा था क्योंकि उनकी छोटी बहन डिंपल की काफी बीमार थी और उसकी हालत नाजुक थी। बता दें कि जेनिफर को किसी जरूरी काम से वापस मुंबई आना पड़ा था। जब उनकी बहन का निधन हुआ वे अपने होम टाउन जबलपुर में नहीं थी। उन्हें अपनी बहन के गुजर जाने से काफी सदमा लगा है।
जेनिफर मिस्त्री की बहन को थी सांस लेने में दिक्कत
पहले खबर आई थी कि जेनिफर मिस्त्री की बहन को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उसका बीपी बहुत कम था। उसके गाल ब्लैडर में पथरी थी। इलाज के दौरान बिल लाखों में पहुंच गया था लेकिन किसी तरह परिवार ने इसे मैनेज किया। फिर कुछ दिनों बाद फैमिली ने डिंपल को एक सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला किया। जब उसे वहां ले जाया जा रहा था तो उसका बीपी लेवल काफी नीचे पहुंच गया और उसकी पल्स जीरो थी। डिंपी को दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया। फिर दो दिनों बाद वह ठीक होने लगी और सभी को पहचान भी रही थी।
जेनिफर मिस्त्री ने जताया शोक
जेनिफर मिस्त्री ने कहा कि वह उनके अलावा किसी और की आवाज का जवाब नहीं दे रही थी क्योंकि हम बहनें एक-दूसरे के बहुत करीब थी। वह मुझसे बहुत जुड़ी हुई थी। जब परिवार को लगा कि सबसे बुरा समय बीत चुका है तो दो दिन बाद डिंपल की सांसें फूलने लगीं और उसे बचाया नहीं जा सका। जेनिफर ने बताया कि मैं अब भी यह मानने को तैयार नहीं कि वह अब नहीं रहीं। डिंपल और मैं हर दिन वीडियो कॉल पर बात करते थे। बता दें कि जेनिफर ने 2022 में अपने छोटे भाई को खो दिया था।
ये भी पढ़ें...
डिजास्टर BMCM, हफ्तेभर में अक्षय कुमार की 5 FLOP के बराबर भी नहीं कमाए
1 ही साल में 2 बार मां क्यों बनी TV की सीता, चौंकाने वाली है वजह