विनीत कुमार सिंह की वेब सीरीज रंगीन 25 जुलाई रात 12 बजे से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। इस सीरीज में जहां विनीत कुमार सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं उनके साथ-साथ राजश्री देशपांडे, तारुक रैना, मेघना मलिक, निर्मल चिरानिया और अविनाश गौतम भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इस सीरीज की कहानी की बात करें तो यह एक ऐसे कपल की लाइफ की कहानी है, जिसमें पति, पत्नी और धोखा वाला कॉन्सेप्ट दिखाया जाएगा।