रविवार को अपने जॉइंट अनाउंसमेंट में शोएब और दीपिका ने लिखा था, "आप सबके साथ यह गुड न्यूज साझा करते हुए हमारा दिन आभार, ख़ुशी, एक्साइटमेंट और नर्वसनेस से भर गया है। हमारी जिंदगी का यह सबसे खूबसूरत फेज है। जी हां, हम अपना पहला बच्चा एक्स्पेक्ट कर रहे हैं। जल्दी ही पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। अलहमदुलिल्लाह आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की जरूरत है।"