Satish Shah Funeral में एक्ट्रेस का बुरा हाल, एक पल के लिए नहीं रुके आंसू, देखें VIDEO

Published : Oct 26, 2025, 04:34 PM IST
Satish Shah Funeral

सार

Satish Shah funeral में रूपाली गांगुली का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की टीम ने उन्हें अलविदा कहा। नसीरुद्दीन शाह, दिलीप जोशी, सुमित राघवन जैसे स्टार्स ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

Satish Shah Funeral: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे टीवी शो और 'भूतनाथ' जैसी फिल्मों में नज़र आए सतीश शाह का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में नसीरुद्दीन शाह, दिलीप जोशी,  सुमित राघवन और अशोक पंडित समेत बॉलीवुड और छोटे पर्दे के कई सेलेब्स शामिल हुए। 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली भी शाह को श्रद्धांजलि देने उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचीं। अपने को-स्टार को अंतिम विदाई देने पहुंचीं रूपाली का हाल इस दौरान बेहद बुरा दिखा। उनकी आंखों में आंसू थे, जो एक पल के लिए रुक भी नहीं रहे थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सतीश शाह के निधन से टूटीं रूपाली गांगुली

सतीश शाह की अंतिम यात्रा से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रूपाली गांगुली ने सफ़ेद सूट पहना हुआ है। उनकी आंखों पर सनग्लासेस नज़र आ रहे हैं। उनके साथ सुमित राघवन भी दिखाई दे रहे हैं, जो उनका हाथ थामे हुए हैं। रूपाली फफकते हुए आंसू पोंछ रही हैं। सुमित उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन रूपाली अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : Satish Shah के 10 शानदार डायलॉग, जो हमेशा दिलाएंगे उनकी याद

सतीश शाह संग इस शो में दिखी थीं रूपाली

रूपाली गांगुली ने सतीश शाह के साथ पॉपुलर टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में काम किया था। इस शो में वे साहिल साराभाई यानी सुमित राघवन की पत्नी सतीश शाह की बहू मनीषा साराभाई के रोल में दिखाई दी थीं। सतीश शाह ने इस शो में इंद्रवर्धन साराभाई का किरदार किया था और रत्ना पाठक इसमें उनकी पत्नी माया मजूमदार साराभाई के रोल में नज़र आई थीं।

यह भी पढ़ें : Satish Shah की पत्नी मधु क्या करती हैं, जिनसे एक वजह से छुपाई गई उनकी मौत की खबर!

सतीश शाह का निधन कैसे हुआ

74 साल के सतीश शाह का निधन 25 अक्टूबर 2025 को किडनी फेल होने की वजह से हुआ। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। सतीश के दोस्त और फिल्ममेकर विवेक शर्मा ने एक बातचीत में बताया कि शनिवार सुबह उन्हें एक्टर ने अपनी एक फोटो व्हट्सऐप की थी और कहा था कि वे पहले से हैंडसम हो गए हैं। हालांकि, इसके दो-ढाई घंटे बाद ही उनकी मौत की खबर आ गई। (पढ़ें पूरी खबर)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?