September में OTT नेटफ्लिक्स पर धमाका, देखें 7 हॉरर-थ्रिलर-रोमांस से भरी फिल्में-वेब सीरीज

Published : Sep 01, 2025, 06:49 AM IST

September Netflix OTT Releases: सितंबर में ओटीटी नेटफ्लिक्स पर सस्पेंस, हॉरर, थ्रिलर के साथ रोमांस से भरी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। पूरे महीने आप इनका मजा ले सकते हैं। जानते हैं कौन सी मूवी-वेब सीरीज किस दिन रिलीज हो रही हैं। 

PREV
17
वेब सीरीज वेनस्डे सीजन 2

वेब सीरीज वेनस्डे सीजन 2 का पहला पार्ट अगस्त में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। इसका दूसरा पार्ट 3 सितंबर से स्ट्रीम किया जाएगा। ये 6 एपिसोड की सीरीज है। ये एक सुपर नेचुलर मिस्ट्री कॉमेडी सीरीज है, जिसमें जेना ओर्टेगा लीड रोल में हैं। इनके साथ ग्वेन्डोलिन क्रिस्टी, रिकी लिंडहोम, जेमी मैकशेन, हंटर डूहान, पर्सी हाइन्स व्हाइट, एम्मा मायर्स, जॉय संडे भी हैं।

27
फिल्म इंस्पेक्टर जेंदे

मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड फिल्म इंस्पेक्टर जेंदे एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी से भरी है। ये 5 सितंबर को रिलीज हो रही हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में मनोज के साथ जिम सर्भ भी हैं। फिल्म का निर्देशन चिनमय मांडलेकर ने किया है।

37
फिल्म सैयारा

डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड रोल प्ले किया है। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद फिल्म अब ओटीटी पर 12 सितंबर को रिलीज हो रही है।

47
वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनकी ये सीरीज 18 सितंबर को स्ट्रीम होगी। इसमें सहर बंबा और लक्ष्य ललवानी लीड रोल में हैं। वहीं, सलमान खान, करन जौहर और रणवीर सिंह कैमियो करते नजर आएंगे।

57
वेब सीरीज हाउस ऑफ गिनीज

हिस्टोरिकल ड्रामा वेब सीरीज हाउस ऑफ गिनीज 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। 8 एपिसोड की ये सीरीज सत्ता के संघर्ष की कहानी पर बेस्ड है। इसके डायरेक्टर टॉम शैंकलैंड और मौनिया अक्ल हैं। इसमें लुई पार्ट्रिज, एंथनी बॉयल, एमिली फेयरन, फियोन ओशी, डेविड विल्मोट, जेम्स नॉर्टन, जैक ग्लीसन लीड रोल में हैं।

67
वेब सीरीज ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3

साइंस-फिक्शन थ्रिलर वेब सीरीज ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 25 सितंबर को स्ट्रीम होने जा रही है। इसमें केंटो यामाजाकी, ताओ त्सुचिया, निजिरो मुराकामी, अयाका मियोशी, अया असाहिना, डोरी सकुरदा, थानेदार आओयागी लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन शिंसुके सातो ने किया है।

77
फिल्म धड़क 2

राइटर-डायरेक्टर शाजिया इकबाल की फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर 26 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है। धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस मूवी में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। बता दें कि ये फिल्म 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories