Shefali Jariwala Death: शेफाली की अंतिम यात्रा, पति पराग ने दिया कंधा, शहनाज गिल पहुंची

Published : Jun 28, 2025, 07:10 PM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 07:53 PM IST
shefali jariwala

सार

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का कार्डिक अरेस्ट से निधन। सुनिधि चौहान अंतिम यात्रा में हुईं शामिल। पति पराग ने दिया कंधा।

Shefali Jariwala Death : मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की दरम्यानी रात देहांत हो गया। एक्ट्रेस के निधन की वजह कार्डिक अरेस्ट बताया गया है। हालांकि अभी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शव जैसे ही घर पहुंचा परिजनों के सब्र का बांध टूट गया ।


शेफाली जरीवाला को आखिरी विदाई देते हुए पति पराग बेहद इमोशनल हो गए। उन्होंने शेफाली की देह को काफी देर पकड़ा रखा, फिर माथा चूमा और फिर फूट-फूटकर रो पड़े। वहीं शेफाली की मां भी बेटी के पार्थिव शरीर से लिपटकर गमगीन दिखीं।
 

 

 

शेफाली की अंतिम शव यात्रा में प्ले बैक सिंगर सुनिधि चौहान भी पहुंची, वे काफी गमगीन दिखाई दे रहीं थीं। ।

 

 

पराग ने दिया शेफाली को कंधा

शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर हो रहा है। शेफाली की अंतिम यात्रा उनके घर से निकली। उनके पार्थिव देह को पति पराग ने कंधा दिया।

 

 

अंतिम शव यात्रा में एक्ट्रेस शहनाज गिल भी शामिल हुईं।  व्हाइट शर्ट, डेनिम जींस और चेहरे पर मास्क लगाए वे बेहद गंभीर दिखाई दी । उन्हें कवर करते हुए एक पैपराजी फिसल गया, जिसे उठाने में उन्होंने मदद की । वहीं एक्ट्रेस ने उसका हालचाल भी पूछा।   

 

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?