Shefali Jariwala की मौत पर मीत ने बताई वो घटना, पराग ने कहा प्रेयर करें

Published : Jun 28, 2025, 09:08 PM IST
Shefali Jariwala death

सार

शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन से हर कोई सदमे में है। उनके पूर्व पति हरमीत सिंह ने इस दुखद घटना पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और बताया कि वे कितने टूट गए हैं।

Shefali Jariwala ex husband harmeet singh statement : शेफाली जरीवाला के पूर्व पति हरमीत सिंह से उनका सालों पहले तलाक हो चुका है। ये दोनों अब अच्छे दोस्त हैं। वहीं एक्ट्रेस की मौत के बाद हरमीत एकदम टूट से गए हैं। उन्होंने खुद कहा कि ये भरोसा करने लायक नहीं है।

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद प्रेस को दिए अपने पहले स्टेटमेंट में उनके एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने बताया कि उनकी मौत से वे कितने दुखी और आहत हैं।

शेफाली जरीवाला के एक्स हसबैंड का टूटा दिल

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की शुक्रवार रात को हुई मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है। उनकी मौत के बाद अपने पहले बयान में उनके पूर्व पति हरमीत सिंह ने विक्की लालवानी से कहा कि वह उनकी मौत से वे बिल्कुल टूट गए हैं। मीत ब्रदर्स की जोड़ी के इस अहम मेंबर ने कहा कि वह इस समय यूरोप में हैं।


हरमीत सिंह ने बताई शेफाली जरीवाला से अपनी अंतिम मुलाकात
हरमीत सिंह ने अपनी एक्स वाइफ पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत पर मीडिया को दिए गए एक स्टेटमेंट में कहा, "यह फैक्ट है कि शेफाली (जरीवाला) अब नहीं रहीं, बहुत दुखद है। मैं यूरोप में हूं।" हमारी शादी 2005 से 2009 तक चली । शेफाली के साथ के बीच दूरियां कम होने में कुछ समय लगा। कुछ साल पहले शेफाली से फिर से मिलने के बारे में बताया कि, "मुझे याद है कि मैं लगभग दो-तीन साल पहले एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। सनी लियोन और शेफाली भी वहां थीं। हम तीनों एक चार्टड प्लेन में एक साथ वापस आए और शेफाली और मैं एक-दूसरे के बगल में बैठे। हमने काफी लंबी बातचीत की। इसके अलावा, मैं उनसे कुछ कार्यक्रमों और पार्टियों में मिला था, जहां मुझे याद है कि हम दोनों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से शुभकामनाएं दी थीं।"

 

पति पराग ने दिया कंधा, बोले- सब प्रेयर करें

शेफाली का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पति पराग ने उन्हें कंधा देकर उनकी पार्थिव देह को अग्नि दी । इसके बाद उन्होंने यहां मौजूद लोगों से कहा कि मेरी परी के लिए प्रेयर करें।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?