Shefali Jariwala Last Post: मौत से 2 दिन पहले शेफाली जरीवाला ने शेयर की थीं ये 6 ग्लैमरस फोटो

Published : Jun 28, 2025, 08:11 AM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 11:53 AM IST

एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है। उनके चाहने वाले इस पोस्ट को देखकर इमोशनल हो रहे हैं। कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली ने इसमें आखिरी फोटोशूट शेयर किया था।

PREV
16

शेफाली जरीवाला ने अपनी मौत से दो दिन पहले यह फोटोशूट शेयर किया था और इसके कैप्शन में लिखा था, "Bling it on baby". उनकी ये तस्वीरें फोटोग्राफर कुणाल वर्मा ने कैप्चर की थीं, जिन्हें शेफाली ने कैप्शन में क्रेडिट दिया था।

26

अपने आखिरी फोटोशूट में 'कांटा लगा' गर्ल ने खूबसूरत सिल्वर आउटफिट पहना हुआ था, जो नम्रता जोशीपुरा ने डिजाइन किया था। ज्वैलरी के नाम पर हाथों में सिर्फ अंगूठियां नज़र आ रही थीं, जिसके लिए उन्होंने हैंडक्राफ्टेड ज्वैलरी बनाने वाले ब्रांड मोज़ाती को क्रेडिट दिया था।

36

शेफाली जरीवाला अपने आखिरी फोटोशूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। फैशन स्टाइलिस्ट तनिषा छाजेर ने उन्हें तैयार किया था। जबकि इस फोटोशूट में निशा सिंघवी उन्हें असिस्ट कर रही थीं।

46

शेफाली जरीवाला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने डांस के लिए मशहूर थीं। उन्होंने 2002 में रीमिक्स म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से दर्शकों के बीच ऐसी छाप बनाई थी, जिसे लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। आज भी लोग उन्हें 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से ही जानते हैं।

56

42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला के दुखद निधन ने उनके फैमिली मेम्बर्स और फैन्स को झकझोर कर रख दिया है। 27 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट के चलते वे दुनिया को अलविदा कह गईं। उनके फोटोशूट में उनकी फिटनेस देख लोग हैरान हैं कि इतनी कम उम्र में उनका निधन कैसे हो सकता है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, “यकीन नहीं होता।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “वह कैसे मर सकती है? हे भगवान।” एक यूजर ने लिखा, "जिंदगी का वाकई कोई भरोसा नहीं। नहीं पता कि अगले ही मिनट क्या हो जाए। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।"

66

शेफाली जरीवाला अपने पीछे पति पराग त्यागी को छोड़ गई हैं। 2014 में कपल की शादी हुई थी। शेफाली की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले 2004 में वे म्यूजिशियन हरमीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी थीं, जिसे 2009 में उनका तलाक हो गया था। शेफाली की किसी भी शादी से उनके बच्चे नहीं थे।

Read more Photos on

Recommended Stories