Shefali Jariwala को याद कर इमोशनल हुए पराग त्यागी, जानिए कैसे निभा रहे उनके फर्ज!

Published : Aug 12, 2025, 05:13 PM IST
Shefali Jariwala Parag Tyagi Wedding Anniversary

सार

Parag Tyagi Remembers Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 27 जून, 2025 को निधन हो गया। अपनी मुलाक़ात की 15वीं और शादी की 11वीं सालगिरह पर उनके पति पराग त्यागी ने एक भावुक श्रद्धांजलि पोस्ट की और हमेशा के लिए प्यार का वादा किया।

Shefali Jariwala Parag Tyagi Wedding Anniversary: 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन अगर वे होतीं तो पति पराग त्यागी संग अपनी पहली मुलाक़ात के 15 साल पूरे होने का जश्न मना रही होतीं। उनकी गैर मौजूदगी पराग को बेहद खल रही है। उन्होंने शेफाली संग पहली मुलाक़ात की एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है। साथ ही वादा किया है कि वे उन्हें अपनी अंतिम सांस तक नहीं, बल्कि उसके बाद तक प्यार करते रहेंगे। पराग ने यह भी बताया है कि जिस तारीख को वे पहली बार शेफाली जरीवाला से मिले थे, उसी तारीख को 11 साल पहले (2014 में) उनकी शादी भी हुई थी। यानी कि आज शेफाली और पराग की शादी की 11वीं वर्षगांठ भी है।

शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी

पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के साथ अपना एक फोटो शो शेयर करते हुए लिखा है, "मेरी प्यार, मेरी जान, मेरी परी, जब मैंने 15 साल पहले तुम्हे पहली बार देखा था, तब मुझे पता चला कि तुम एक ही हो। और 11 साल पहले तुमने मुझसे उसी तारीख को शादी करने का फैसला लिया, जिस तारीख को हम पहली बार मिले थे। मेरी जिंदगी में आने के लिए तुम्हारा जितना शुक्रिया अदा करूं, उतना कम है। मैं शायद इसके लायक नहीं था। तुमने मेरी जिंदगी बेहद खूबसूरत और रंगीन बना दी। तुमने मुझे मस्ती में जीना सिखाया और अब मैं अपनी मस्ती वाली सभी यादों को संजोकर जी रहा हूं। आई लव यू परी अपनी अंतिम सांस तक और उसके बाद भी। 12 अगस्त 2010 से अनंत काल तक। हमेशा साथ।" इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट की इमोजी भी शेयर की है।

 

 

शेफाली जरीवाला के पालतू डॉग को बांधी थी पराग त्यागी ने राखी

इससे पहले रक्षा बंधन के मौके पर पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला का फर्ज निभाते हुए उनके और अपने पालू डॉग सिम्बा और स्टाफ मेंबर राम को राखी बांधी। पराग ने इसका वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट में लिखा था, "परी तुम हमारे बेबी सिम्बा और हमारे राम को राखी बांधती थीं। मैं अपने जरिए तुम्हारा यह काम जारी रखना चाहता हूं। इसलिए मैंने आज सिम्बा और राम को हमारी ओर से राखी बांधी। अब मैं हमारे सभी फर्ज निभाने जा रहा हूं। लव यू हमारी अंतिम सांस तक।"

 

 

पराग त्यागी ने मनाया शेफाली जरीवाला की मां का बर्थडे

11 अगस्त को शेफाली जरीवाला की मां का जन्मदिन था और पराग त्यागी ने इसे भी खास बनाया था। उन्होंने शेफाली की मां के साथ उनकी और अपनी तस्वीरों और वीडियो से बना एक वीडियो शो शेयर किया था। इसके कैप्शन में शेफाली की तरफ से उनकी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था, "परी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही है मॉम। लव यू सो मच मॉम। हमेशा आपके साथ हूं- परी।"

 

 

कब हुआ शेफाली जरीवाला का निधन?

शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून 2025 को हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। निधन के वक्त वे सिर्फ 42 साल की थीं। शेफाली को 2002 में डीजे- डोल- कांटा लगा रीमिक्स एल्बम के 'कांटा लगा' गाने से पहचान मिली थी। उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी काम किया था। टीवी पर भी वे 'बिग बॉस 13' और 'नच बलिये' (सीजन 5 और 7) जैसे शोज में डांस के लिए चर्चा में रहीं। वे टीवी शो 'शैतानी रस्में' में बतौर एक्ट्रेस भी दिखी थीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी