TMKOC Spoiler: बबीता जी-जेठालाल की चाल कामयाब पर फंसेगा पेंच, शो में आएगा 1 Twist

Published : Aug 12, 2025, 01:40 PM IST
taarak mehta ka ooltah chashmah 12 august 2025 upcoming episode alert

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर मजेदार मोड़ पर पहुंचा है। 11 अगस्त के एपिसोड में देखा कि बबीता जी-जेठालाल का प्लान सफल हो गया है और 25 लाख वापस मिल गए है। वहीं, 12 अगस्त के एपिसोड में फिर गेम बिगड़ता नजर आएगा। 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Spoiler: टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा )Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में काफी मजेदार ट्रैक देखने को मिल रहा है। गोकुलधाम सोसायटी वालों का इस वक्त सिर्फ एक ही टागरेट है कि किसी भी तरह से जेठालाल के 25 लाख रुपए वापस मिल जाए। शो में दिखाया कि रुपए वापस पाने के लिए चली चाल कामयाब हो जाती है। जेठालाल के हाथ में रुपए आ जाते हैं, लेकिन इसके बाद एक ऐसा ट्विस्ट आया कि हर कोई दंग रह गया।

अभी तक क्या हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभी तक देखने मिला कि बबीता जी उस शख्स को पोपटलाल का घर खरीदने के लिए राजी कर लेती है, जिसके पास गलती से जेठालाल के 25 लाख रुपए चले गए थे। वो शख्स पत्नी के साथ रुपयों से भरा बैग लेकर पोपटलाल का घर खरीदने आता है। वो सभी कागजातों पर साइन करता था। जब पोपटलाल के साइन करने की बारी आती है तो वो अपनी पत्नी को वीडियो बनाने को कहता है, ताकि उसके पास प्रूफ रहे। शख्स की इस हरकत को देखकर बबीता जी, अय्यर, भिडे के होश उड़ जाते हैं। उन्हें लगता है कि कही वो शख्स उनके खिलाफ ये सबूत के तौर पर इस्तेमाल ना करें। हालांकि, इसी बीच अय्यर बहाने से उस शख्स का मोबाइल लेकर सारे फोटोज और वीडियोज डिलीट कर देता है। वो शख्स पोपटलाल को रुपयों से भरा बैग देता है और फिर नोटरी के पास चलने को कहता है। इसी बीच पोपटलाल चुपके से बैग जेठालाल को दे देता है। वहीं, भिडे उस शख्स को लेकर सोसायटी के चेयरमैन से मिलवाने ले जाता है और सभी जेठालाल के घर पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें... क्यों 10 दिनों से लगातार हॉस्पिटल के चक्कर काट रहीं TMKOC की बबीता जी?

War 2 Advance Booking: ऋतिक रोशन की फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई, कितने टिकट बिके? जानें

क्या होगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग शो में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में काफी कुछ उल्टा-पुल्टा देखने को मिलेगा। शो में देखने मिलेगा कि भिडे उस शख्स को लेकर जेठालाल के घर पहुंचेगा। जेठालाल गुस्से में उस शख्स को घर से जाने को कहेगा, इसी बीच बापूजी कुछ ऐसा कहेंगे कि सभी के होश उड़ जाएंगे। सबसे बड़ा झटका जेठालाल को लगेगा। बापूजी ने क्या कहा, क्यों उनकी बात सुनकर सभी चौंके, क्या जेठालाल बापूजी की बात मानेगा, ये सब आने वाले शो के एपिसोड में देखने मिलेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी