Munmun Dutta On Her Social Media Break : मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर कई समय से एक्टिव नहीं थीं, जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालांकि, अब उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया है।
Munmun Dutta Social Media Absence : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से गायब हैं। इस वजह से उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और इसके पीछे की वजह जानना चाह रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
मुनमुन दत्ता का भावुक पोस्ट
मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक सेल्फी शेयर की। साथ ही इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए लिखा, ' हां, मैं काफी समय से एक्टिव नहीं हूं। मेरी मां की तबियत ठीक नहीं है। पिछले 10 दिनों से अस्पताल में आती-जाती रही हूं। अब हालत में सुधार हो रहा है और वो जल्द ही बेहतर हो जाएंगी। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल बैठाना बहुत थका देने वाला रहा है, लेकिन मैं अपने उन प्यारे दोस्तों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है।' आपको याद दिला दें कि मुनमुन हाल ही में यूरोप में एक वेकेशन पर गई थीं और वहां से अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर कर रही थीं। इन खुशनुमा अपडेट्स की जगह जल्द ही सन्नाटा छा गया, जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए थे कि वो अचानक कहां चली गईं।

ये भी पढ़ें..
Jolly LLB 3 First Look: जारी हुआ फिल्म का पहला पोस्टर, लुक देख फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
एक्टिंग के साथ-साथ क्या काम करती हैं मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता साल 2008 से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ी हुई हैं। शो में वो बबीता जी का किरदार निभाकर फेमस हो गई हैं। जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनकी ऑनस्क्रीन दोस्ती शो के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक है, और इस वजह से उनका किरदार लंबे समय से भारतीय टेलीविजन में एक जाना-पहचाना नाम बन गया है। इस शो के अलावा मुनमुन डिजिटल दुनिया में भी एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। वो इंस्टाग्राम पर ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइफस्टाइल अपडेट और ट्रैवल डायरी के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इसके साथ ही उनका एक यूट्यूब चैनल भी है।
