
रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के बाद से शहनाज गिल को अपने करियर में असली पहचान मिली है। इस शो में उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते थे और उन्हें प्यार से 'सिडनाज' कहने लगे थे। हालांकि, इस कपल ने कभी ऑफिशियल तौर पर डेट नहीं किया। सिद्धार्थ शुक्ला के दुखद निधन के बाद, शहनाज ने कभी उनके बारे में खुलकर बात नहीं की। वहीं अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी वो रोती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनकी आंखें सिद्धार्थ को याद करके नम हुई हैं।
दरअसल शहनाज अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'इक्क कुड़ी' का प्रमोशन करने के लिए 'इंडियाज गॉट टैलेंट' पहुंचीं। अब मेकर्स ने उनका एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें एक छोटा बच्चा 2011 में आई फिल्म 'बॉडीगार्ड' का गाना तेरी मेरी गाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस गाने को सुनकर शहनाज इमोशनल हो गईं और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..
Kerala State Film Awards 2025: 74 साल के माम्मूटी 7वीं बार बेस्ट एक्टर, देखें पूरी लिस्ट
King Film में शाहरुख़ खान हीरो हैं या विलेन? खुद किया अपने किरदार का खुलासा
ऐसे में इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि उन्हें ये सॉन्ग सुनकर शहनाज को सिद्धार्थ की याद आ गई। जहां एक ने लिखा, 'हे भगवान, मुझे रुला दिया! मेरी प्यारी शहनाज़ ने बहुत कुछ सहा है।' दूसरे ने लिखा, 'लव यू शहनाज।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'मिस यू सिड भाई। शहनाज के लिए मेरे दिल से प्यार।' सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। साल 2021 में हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। बिग बॉस 13 की चुनौतियों के प्रति उनकी दोस्ती और बेबाक रवैये ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सिद्धार्थ उस सीज़न के विजेता बने, जबकि आसिम रियाज़ पहले रनर-अप बने।