'लोग मुझसे..' BIGG BOSS 18 में आते ही इस एक्ट्रेस का छलका दर्द, कही यह बात

Published : Oct 09, 2024, 01:30 PM IST
Bigg boss

सार

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की साली और 90 के दशक की जानी-मानी अदाकारा शिल्पा शिरोडकर ने 'बिग बॉस 18' में हिस्सा लिया है। शो में आने से पहले उन्हें काम नहीं मिल रहा था और लोग उनसे मिलने तक को तैयार नहीं थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 18' टीवी पर 6 अक्टूबर से ऑन-एयर हो गया है। इस शो में कई नामी कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। वहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर भी शो में नजर आ रही हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा कि शो में आने से पहले उनके पास कोई काम नहीं था। वहीं जब वो काम की तलाश में निकलती थीं, तो लोग उनसे मिलने तक को भी तैयार नहीं होते थे।

शिल्पा शिरोडकर को लोग नहीं देते थे काम

शिल्पा शिरोडकर ने कहा, 'मुझे बिग बॉस बहुत पसंद है। मैं इस शो की बहुत बड़ी फैन रही हूं। मेरी बेटी हमेशा मुझसे कहती थी कि मुझे इस शो में हिस्सा लेना चाहिए। हालांकि, अब जब वो 20 साल की हो गई है, तो ऐसा लग रहा है कि यह इस शो में आने का सही समय है। इस शो से पहले मैं काम ढूंढने और लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रही थी, पर हर कोई मुझसे कहता था कि आपके हिसाब का कोई काम नहीं है। ऐसे में मुझे एक्टिंग के रोल नहीं मिल रहे थे, तो मैंने सोचा कि 'बिग बॉस' में ही हिस्सा ले लूं। 

उन दिनों मैं काम की तलाश के लिए लोगों को फोन करती थी, तो वो लोग मेरे फोन का जवाब तक नहीं देते थे और अगर देते भी थे, तो एकदम डिप्लोमैटिक जवाब देते थे, जैसे कि अभी इंडस्ट्री में कुछ भी नहीं हो रहा है, जब मौका मिलेगा तो वो बुला लेंगे। मेरे साथ हाल ही में ऐसा हुआ था। ऐसे में मुझे लगता है कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो सभी के लिए आगे के और रास्ते खोलता है। मेरा मकसद है कि मैं इस शो के बाद और काम पाऊं।'

कौन हैं शिल्पा शिरोडकर

आपको बता दें शिल्पा शिरोडकर का जन्म 20 नवंबर 1973 को मुंबई में हुआ था। उनकी छोटी बहन नम्रता शिरोडकर हैं, जो मिस इंडिया रह चुकी है। वहीं नम्रता की शादी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से हुई है। ऐसे में शिल्पा, महेश बाबू की बड़ी साली हैं। वहीं शिल्पा 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम किया है। कई सालों का ब्रेक लेने के बाद अब शिल्पा बिग बॉस ने बिग बॉस में हिस्सा लिया है।

और पढ़ें..

BIGG BOSS 18 में पहले हफ्ते किसका कटेगा पत्ता, नॉमिनेशन टास्क में फंसा ये मेंबर

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे