BIGG BOSS 18 में पहले हफ्ते किसका कटेगा पत्ता, नॉमिनेशन टास्क में फंसा ये मेंबर

Published : Oct 09, 2024, 11:37 AM IST
 salman khan show bigg boss 18

सार

सलमान खान का शो बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है। वहीं, शो का पहला एलिमिनेशन टास्क होने वाला है और खबर है कि पहले वीक मुस्कान बामने शो से आउट हो जाएगी। वे शो से बाहर क्यों होगी इसकी वजह भी सामने आई हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का मच अवेडेट शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरू हो चुका है। शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर को ग्रैंड लेवल पर हुआ था। शो शुरू होने के साथ ही पहले ही दिन से कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और बहसबाजी की खबरें आने लगी। बताया जा रहा है कि शो में तो हाथापाई तक की नौबत सामने आ गई। इसी बीच शो को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बिग बॉस 18 में पहला नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। इतना ही नहीं पहला एविक्शन किसका होगा, वो नाम भी वायरल हो रहा है। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है।

कौन होगा सबसे पहले Bigg Boss 18 के घर से आउट

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 ने शुरू होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। शो के पहले वीक में पहला नॉमिनेशन टास्क होने जा रहा है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा दावा किया जा रहा है कि मुस्कान बामने इस सीजन की पहली ऐसी कंटेस्टेंट बन सकती हैं जो घर से इविक्ट होंगी। वैसे, तो शो में मुस्कान ने काफी धमाकेदार स्टाइल में एंट्री ली थी। उनके साथ उनका पूरा परिवार भी ग्रैंड प्रीमियर में मौजूद था। लेकिन मुस्कान जब से घर में आई है, उनकी कोई भी एक्टिविटी नजर नहीं आ रही है। वे न तो ज्यादा किसी से बातचीत कर रही है और न ही उनका खास रोल बिग बॉस के घर में नजर आ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऐसा दावा किया जा रहा है कि वे शो की पहली ऐसे कंटेस्टेंस होंगी जो बेघर होगी।

 

 

बिग बॉस 18 का न्यू प्रोमो

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बीच जमकर बहस होती देखी जा सकती है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि नॉमिनेशन राउंड चल रहा है और पहले डॉ.गुणरतन सदावर्ते और करणवीर मेहरा आपस में भिड़ते हैं। इसके बात विवियन के एटीट्यूड पर बात होती है। वहीं, बीच में विवियन बोल पड़ते हैं- हां बिग बॉस मुझसे एटीट्यूड है। वैसे, आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में आते ही विवियन छा गए हैं और अपना गेम धांसू तरीके से खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

Anupamaa छोड़ने के बाद क्या कर रहे ये 5 STARS, 1 की लगी बंपर लॉटरी

100CR का बंगला, 332 करोड़ की प्रॉपर्टी, 10 साल से खाली बैठी रेखा है इतनी अमीर

 

PREV

Recommended Stories

Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल
कौन हैं Bigg Boss के सभी सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स ?