‘गुम है किसी के प्यार में’ की शिवानी बुआ के घर गूंजी किलकारी, देखें कितना क्यूट है Tanvi Thakkar का बेबी

Published : Jun 23, 2023, 10:36 AM ISTUpdated : Jun 24, 2023, 11:21 AM IST
TV Actress Tanvi Thakkar

सार

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम तन्वी ठक्कर ने हाल ही में बेबी बॉय को जन्म दिया था । हालांकि उन्होंने इसकी कोई डिटेल शेयर नहीं की थी । 23 जून को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बेबी की झलक दिखाई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, TV Actress Tanvi Thakkar Baby Boy : टीवी एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर और उनके पति आदित्य कपाड़िया मम्मी- पापा बन गए हैं । कपल ने  अपने नवजात (न्यू बॉर्न बेबी ) के साथ बेहद क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

तन्वी ठक्कर से फैंस ने किया सवाल

तन्वी ठक्कर ने हाल ही में बेबी बॉय को जन्म दिया था ।  हालांकि उन्होंने इसकी कोई डिटेल शेयर नहीं की थी । 23 जून को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने बेबी की झलक दिखाई है। एक यूजर ने पूछा, बॉय या गर्ल ...इस पर दूसरे यूजर ने  बेबी बॉय बताया है।

तन्वी और आदित्य कपाड़िया इस दिन बने पेरेंट्स

आदित्य कपाड़िया और तन्वी ठक्कर के घर 19 जून को बेटे का जन्म हुआ था । तन्वी ने पिक्स शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "सब कुछ यहीं से शुरू होता है." । तन्वी और आदित्य को उनके फैंस और दोस्त शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

 

 

 तन्वी और आदित्य की लंबे समय तक चली रिलेशनशिप

तन्वी ठक्कर- आदित्य कपाड़िया एंगेजमेंट के  तकरीबन 7 साल बाद 2021 में सात फेरे लिए थे । इसके तकरीबन 2 साल बाद वे मम्मी- डैडी बने हैं। इससे पहले तन्वी ठक्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के कई वीडियो शेयर किए थे। एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी के दौरान  खानपान और बेबी की सेफ्टी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों के प्रमोशन के वीडियो भी शेयर किए थे।  वहीं एक्ट्रेस ने बेबी शॉवर की क्लिप भी  शेयर की थी। 

 

 

‘गुम है किसी के प्यार में’ में निभाया अहम किरदार

तन्वी ठक्कर को टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ किरदार के लिए जाना जाता है । तन्वी ने सीरियल में कामिनी मल्होत्रा ​​को रिप्लेस किया था। शिवानी बुआ के रूप में उन्हें बहुत पसंद किया था ।

ये भी पढ़ें-

आदिपुरुष मेकर्स का रामायण के राम अरुण गोविल ने खोला कच्चा चिट्ठा, जो बताया सुनकर चकरा जाएगा माथा

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप