GHKKPM Spoiler: आतंकियों के बीच फंसी सवि लेगी बड़ा रिस्क, आखिर किसको गोली मारेगी सई ?

Published : Jun 21, 2023, 02:18 PM ISTUpdated : Jun 21, 2023, 02:19 PM IST
gum hai kisi ke pyar mein upcoming twist

सार

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler. टीवी शो गुम है किसी के प्यार में में इन दिन मेकर्स आंतकियों का ट्रैक दिखा रहे हैं। वहीं, शो के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और धमाका देखने को मिलेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में अपकमिंग एपिसोड में काफी धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में विराट और सई की बेटी सवि अपने भाई को बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल देगी। इतना ही नहीं यह भी दिखाया जाएगा कि सई, विराट-सत्या में किसी को एक को गोली मारेगी या फिर खुद को। अब यह तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा कि शो के अपकमिंग ट्रैक में क्या कुछ हंगामा होने वाले हैं। वैसे आपको बता दें कि इन दिनों शो में आतंकवादियों का ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिन्होंने एक प्लेन को हाईजैक कर लिया है और उसमें बैठे लोगों को बंधी बना लिया है।

बच्चों को लेकर कश्मकश में सई

गुम है किसी के प्यार में, में सई का किरदार निभा रही आयशा सिंह दोनों बच्चे यानी सवि और विनायक को लेकर कश्मकश में है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि प्लेन में फंसे लोगों में से आतंकी सिर्फ दस बच्चों को छोडने को तैयार होंगे। वहीं, करिश्मा मौका देखकर किसी और का बच्चा लेकर चुपके से निकल जाएगी। जब सवि और विनायक की बारी आएगी तो आतंकी सिर्फ एक को छोड़ने के लिए तैयार होंगे। सई दोनों ही बच्चों ही बच्चों से बहुत प्यार करती है और किसी भी की जान खतरे में नहीं डालना चाहती। इसी बीच सवि रिस्क लेते हुए अपने भाई विनायक की खातिर खुद की जान जोखिम में डाल देगी और भाई की जान बचा लेगी।

सवि की गलती और मुसीबत में फंसेगी चव्हाण फैमिली

गुम है किसी के प्यार में शो में आगे देखने को मिलेगा कि सवि आतंकियों के सामने घबराहट में यह बता देगी कि वह डीसीपी विराट चव्हाण (नील भट्ट) की बेटी है। सवि की इस गलती की वजह से चव्हाण फैमिली पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा। बस फिर क्या आतंकियों को अच्छा मौका मिलेगा विराट से बदला लेने का। शो में दिखाया जाएगा कि आतंकी विराट की फैमिली को मोहरा बनाकर कैसे बदला लेते हैं।

किसको गोली मारेगी सई ?

गुम है किसी के प्यार में, में एक और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अपकमिंग शो में देखने मिलेगा कि आतंकी सई के हाथ में बंदूक देकर विराट या सत्या में से किसी एक पर गोली चलाने को मजबूर करेंगे। अब यह देखना मजेदार होगा कि सई दोनों में से किसको गोली मारेगी या फिर खुद को ही शूट कर लेगी। इतना ही नहीं एक दिलचस्प मोड़ यह भी देखने को मिलेगा कि सवि आतंकियों को चमका देकर निकल जाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

कौन है इंडस्ट्री का सबसे महंगा सिंगर, किसे मिलती है सबसे कम Fees

FLOP का टैग मिलने पर बौखलाए अक्षय कुमार, अब बताया अपना गेम प्लान

पोते की शादी में पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र, वाइफ के साथ सनी देओल ने बेटे पर लुटाया प्यार, PHOTOS

अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन और पाए स्लिम फिगर-चमचमाती त्वचा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की