GHKKPM Spoiler: आतंकियों के बीच फंसी सवि लेगी बड़ा रिस्क, आखिर किसको गोली मारेगी सई ?

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler. टीवी शो गुम है किसी के प्यार में में इन दिन मेकर्स आंतकियों का ट्रैक दिखा रहे हैं। वहीं, शो के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और धमाका देखने को मिलेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में अपकमिंग एपिसोड में काफी धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में विराट और सई की बेटी सवि अपने भाई को बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल देगी। इतना ही नहीं यह भी दिखाया जाएगा कि सई, विराट-सत्या में किसी को एक को गोली मारेगी या फिर खुद को। अब यह तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा कि शो के अपकमिंग ट्रैक में क्या कुछ हंगामा होने वाले हैं। वैसे आपको बता दें कि इन दिनों शो में आतंकवादियों का ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिन्होंने एक प्लेन को हाईजैक कर लिया है और उसमें बैठे लोगों को बंधी बना लिया है।

बच्चों को लेकर कश्मकश में सई

Latest Videos

गुम है किसी के प्यार में, में सई का किरदार निभा रही आयशा सिंह दोनों बच्चे यानी सवि और विनायक को लेकर कश्मकश में है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि प्लेन में फंसे लोगों में से आतंकी सिर्फ दस बच्चों को छोडने को तैयार होंगे। वहीं, करिश्मा मौका देखकर किसी और का बच्चा लेकर चुपके से निकल जाएगी। जब सवि और विनायक की बारी आएगी तो आतंकी सिर्फ एक को छोड़ने के लिए तैयार होंगे। सई दोनों ही बच्चों ही बच्चों से बहुत प्यार करती है और किसी भी की जान खतरे में नहीं डालना चाहती। इसी बीच सवि रिस्क लेते हुए अपने भाई विनायक की खातिर खुद की जान जोखिम में डाल देगी और भाई की जान बचा लेगी।

सवि की गलती और मुसीबत में फंसेगी चव्हाण फैमिली

गुम है किसी के प्यार में शो में आगे देखने को मिलेगा कि सवि आतंकियों के सामने घबराहट में यह बता देगी कि वह डीसीपी विराट चव्हाण (नील भट्ट) की बेटी है। सवि की इस गलती की वजह से चव्हाण फैमिली पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा। बस फिर क्या आतंकियों को अच्छा मौका मिलेगा विराट से बदला लेने का। शो में दिखाया जाएगा कि आतंकी विराट की फैमिली को मोहरा बनाकर कैसे बदला लेते हैं।

किसको गोली मारेगी सई ?

गुम है किसी के प्यार में, में एक और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अपकमिंग शो में देखने मिलेगा कि आतंकी सई के हाथ में बंदूक देकर विराट या सत्या में से किसी एक पर गोली चलाने को मजबूर करेंगे। अब यह देखना मजेदार होगा कि सई दोनों में से किसको गोली मारेगी या फिर खुद को ही शूट कर लेगी। इतना ही नहीं एक दिलचस्प मोड़ यह भी देखने को मिलेगा कि सवि आतंकियों को चमका देकर निकल जाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

कौन है इंडस्ट्री का सबसे महंगा सिंगर, किसे मिलती है सबसे कम Fees

FLOP का टैग मिलने पर बौखलाए अक्षय कुमार, अब बताया अपना गेम प्लान

पोते की शादी में पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र, वाइफ के साथ सनी देओल ने बेटे पर लुटाया प्यार, PHOTOS

अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन और पाए स्लिम फिगर-चमचमाती त्वचा

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News