'सत्यनाश कर दिया'.. Adipurush पर भड़के रामायण के लक्ष्मण, कहा- ब्लंडर है यह फिल्म

Ramayan Actor Sunil Lahri Blast On Adipurush. रामांदन सागर की रामायण में लक्ष्मण की किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने फिल्म आदिपुरुष देखने के बाद जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि अलग दिखाने के नाम पर सत्यानाश कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो रामायण (Ramayan) में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने शेयर किया कि वह प्रभास-कृति सनोन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को देखने के बाद निराश और सदमे में हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया- फिल्म में ग्राफिक्स हो सकते हैं और यह एक पेंटिंग की तरह दिखते है लेकिन कंटेंट और इमोशन के लिहाज से इसमें कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा- “मैं वास्तव में यह नहीं समझ सकता कि वे (आदिपुरुष निर्माता) यह सब किसके लिए कर रहे थे। ना नेरशन, ना कहानी ना चरित्र चित्रण। सब कुछ हैवायर है। अलग दिखाने के नाम पे सत्यनाश कर दिया। कहानी और कैरेक्टर से जुड़े किसी व्यक्ति के रूप में, वह भौचक्का हैं।

ब्लंडर है Adipurush - सुनील लहरी

Latest Videos

सुनील लहरी ने इंटरव्यू के दौरान कहा- रामायण को शानदार तरीके से बनाया जा सकता है लेकिन ओम राउत निर्देशित फिल्म में कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं था। फिल्म को ब्लंडर कहते हुए, उन्होंने कहा- 'रामायण में किरदार बहुत अलग थे। राम और लक्ष्मण में कोई भेद नहीं था, वे एक ही दिखते और व्यवहार करते थे। फिर रावण को लोहार बना दिया, जहां वह लोहा पीट रहा है। क्या जरूरत थी? मेघनाद टैटू वाला आदमी है और इन कैरेक्टर की हेयर स्टाइल के तो क्या कहने। रावण के बाल विराट कोहली जैसे ही हैं। लानत है।"

Adipurush में नहीं करना था बदलाव- सुनील लहरी

सुनील लहरी ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण चीजें हैं जिनमें Adipurush के निर्माताओं को बदलाव नहीं करना चाहिए था। उन्होंने अपनी बात पुष्पक विमान से शुरू करते हुए कहा- "पुष्पक विमान जिसका उपयोग रावण करता था। उसकी जगह यह चमगदार ले के आ गए। राम को हनुमान के कंधे पर युद्ध करते हुए देखा जाता है, जबकि भगवान इंद्र ने उनको एक रथ दिया था। इसे और अधिक नाटकीय बनाने के लिए, उन्होंने लक्ष्मण और मेघनाद को पानी में लड़ते हुए दिखाया है, जबकि ऐसा कहा जाता है कि मेघनाद ने अपनी शक्ति का उपयोग तब गायब करने के लिए किया था"।

मेकर्स पर उठाए सुनील लहरी ने सवाल

फिल्म को 'आधुनिक' बनाने के निर्माताओं के प्रयास पर सवाल उठाते हुए, सुनील लहरी ने कहा कि अभी कुछ साल पहले, जब रामायण फिर से टीवी पर प्रसारित हुई, तो इसे हजारों की संख्या में लोगों ने देखा था। उन्होंने कहा कि शो 1987 में आया था, लेकिन इसे हमेशा दर्शक मिले हैं। लॉकडाउन के दौरान, जब लोग घर पर थे और देखने के लिए उनके पास बहुत कुछ था फिर भी उन्होंने रामायण को चुना। रेटिंग भी टॉप पर रही। किसी ने किसी को इसे देखने के लिए मजबूर नहीं किया लेकिन सभी पीढ़ियों के लोगों ने इसे पसंद किया। आज भी युवा मेरे सबसे बड़े प्रशंसक हैं। वे ऐसे शो से खुद को रिलेट करते हैं और इसीलिए उन्होंने आदिपुरुष को अब आउट कर दिया। आधुनिकीकरण के लिए कुछ भी नहीं चल पाएगा।

 

ये भी पढ़ें...

पोते की शादी में पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र, वाइफ के साथ सनी देओल ने बेटे पर लुटाया प्यार, PHOTOS

अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन और पाए स्लिम फिगर-चमचमाती त्वचा

कौन है 46 साल की ये हसीना जिसकी वजह से हिल गया इंटरनेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल