एकता कपूर अपने पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन लेकर आ रही हैं। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय दूसरे सीजन भी नज़र आएंगे। लेकिन इस बार कई नए चेहरों को भी एंट्री मिली है। जानिए 'क्योंकि सास भी कभी बहू 3' के 6 नए एक्टर्स के बारे में..
तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) और मिहिर विरानी (अमर उपाध्याय) की बेटी परी विरानी इस शो का अहम् किरदार होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस भूमिका में शगुन शर्मा को देखा जाएगा।
28
रोहित सुचांती
ख़बरों की मानें तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में रोहित सुचांती अहम् किरदार निभाने जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि शो में उन्हें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के बेटे के रोल में देखा जाएगा और उनकी किरदार का नाम अंगद विरानी होगा।
38
तनिषा मेहता
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में रोमांटिक एंगल शामिल किया गया है। इसमें अंगद विरानी यानी रोहित सुचांती की लव स्टोरी देखने को मिलेगी और उनकी गर्लफ्रेंड वृंदा पटेल की भूमिका में तनिषा मेहता नज़र आएंगी।
बताया जा रहा है कि शो में तुलसी विरानी और मिहिर विरानी के दूसरे बेटे ऋतिक विरानी के रोल में अमन गांधी को देखा जाएगा।
58
प्राची सिंह
रिपोर्ट्स की मानें तो स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर शो में प्राची सिंह आनंदी पटेल की भूमिका में नज़र आएंगी। हालांकि, उनके किरदार से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
68
अंकित भाटिया
अभी तक अंकित भाटिया के रोल की जानकारी खुलकर सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में उनके किरदार का नाम वरदान पटेल होगा।
78
कब से शुरू होगा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2'
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से टेलीकास्ट होगा। दर्शक इसे स्टार प्लस पर एन्जॉय कर सकेंगे।
88
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला सीजन कब आया था?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला सीजन 3 जुलाई 2000 को शुरू हुआ था और 6 नवम्बर 2008 तक चला था। इस दौरान शो के कुल 1833 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे।