'मेरी मां को जान से मारने की धमकी..', Anupamaa पर सौतेली बेटी ने लगाए गंभीर आरोप

Published : Nov 04, 2024, 12:24 PM ISTUpdated : Nov 04, 2024, 04:45 PM IST
Rupali

सार

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे उनके फैंस हैरान हैं। ईशा ने रुपाली पर धमकी देने और अपने पिता से दूर रखने का आरोप लगाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रुपाली गांगुली शो अनुपमा की वजह से टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं। रुपाली अक्सर अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपने पति अश्विन के वर्मा को देती हैं। ऐसे में सभी उनकी परफेक्ट मैरिड लाइफ की जमकर तारीफ करते हैं। हालांकि, इस बीच उनकी सौतेली बेटी ईशा ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसे सुनने के बाद फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई है।

रुपाली के बारे में हुए शॉकिंग खुलासे

ईशा ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'ये बिल्कुल सही नहीं है। क्या किसी को रुपाली गांगुली की असली कहानी पता है? उनका 12 सालों तक अश्विन के वर्मा के साथ अफेयर रहा है, जबकि वो पहले से शादीशुदा थे। पहली शादी से अश्विन की 2 बेटियां हैं। वो एक ऐसी कठोर दिल वाली महिला है, जिन्होंने मुझे और मेरी बहन को अपने पिता से दूर कर दिया है। वो मुंबई आने से पहले लगभग 13-14 सालों तक कैलिफोर्निया और फिर न्यू जर्सी में रहते थे। मैं ये सब इसलिए बोल रही हूं क्योंकि वो हमेशा मीडिया में बताती हैं कि उनकी मैरिड लाइफ कितनी अच्छी है, जबकि सच में वो काफी कंट्रोलिंग हैं। जब भी मैं अपने पापा को कॉल करने की कोशिश करती हूं, तो वो चिल्लाने लगती हैं, यहां तक कि वो मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकियां तक दे चुकी हैं।' हालांकि, रुपाली ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

रुपाली गांगुली हैं अश्विन के वर्मा की तीसरी पत्नी

आपको बता दें रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा ने रुपाली से शादी करने से पहले 2 शादियां की थीं। उनकी पहली शादी प्रियंका मेहरा से हुई। उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी सपना वर्मा से की थी। इन शादियों से उनकी 1-1 बेटियां हैं। इसके बाद अश्विन के वर्मा ने रुपाली से तीसरी शादी की है। इस शादी से दोनों का 1 बेटा है।

रुपाली गांगुली इन दिनों अनुपमा में नजर आ रही हैं। 'अनुपमा' इस समय सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से एक है। हालंकि, रुपाली गांगुली का यह शो अक्सर कई कारणों की वजह से सुर्खियों में रहता है, जिससे दर्शक इसके बारे में बात करते रहते हैं। अनुपमा की बहू किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह सहित कई एक्टर्स ने रुपाली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

और पढ़ें..

अचानक पर्दे से गायब हो गईं ये अभिनेत्रियां, जानें अब कहां हैं…

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?