कभी ₹500 पाने वाले इस TV स्टार के पास प्राइवेट जेट, अब 1 एपिसोड का वसूलता है 5cr

Published : Aug 30, 2024, 05:09 PM ISTUpdated : Aug 30, 2024, 05:52 PM IST
Kapil Sharma

सार

यह कहानी एक स्टार की है जिन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में टेलीफोन बूथ पर काम किया और आज उनके पास अपना प्राइवेट जेट है। जानिए कौन है यह स्टार और कैसा रहा उनका सफर।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपनी पहचान बनाने से पहले मुंबई में टिकने के लिए खूब संघर्ष किया। ऐसा ही एक स्टार हैं, जिन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में टेलीफोन बूथ पर काम किया। उस समय उनकी सैलरी महज 500 रुपए हुआ करती थी। यहां तक कि उनके पास अपनी बहन की शादी के लिए भी पैसे नहीं थे। हालांकि, अब उनके पास एक आलीशान घर और एक बड़ा प्राइवेट जेट है। हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वो कपिल शर्मा हैं।

कपिल शर्मा को ऐसे मिली खूब पॉपुलैरिटी

16 साल की उम्र में कपिल शर्मा ने अपने पिता को खो दिया था। ऐसे में उन्होंने अपनी फैमिली को सपोर्ट करना शुरू कर दिया। उन दिनों उन्होंने अमृतसर में एक टेलीफोन बूथ में काम किया था, उस समय उनकी सैलरी 500 रुपए हुआ करती थी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कपिल ने अपने कॉलेज के दिनों में थिएटर करना शुरू कर दिया और फिर 2007 में उन्होंने ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3 में काम किया। इस शो के बाद उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की और फिर 2013 में टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की होस्टिंग करना शुरू किया। इसके साथ ही वो टेलीविजन के सबसे सफल और अमीर सितारों में से एक बन गए। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया हालांकि, उनकी केवल एक फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई।

इतनी है कपिल शर्मा की कुल संपत्ति

कपिल ने साल 2024 में टीवी को छोड़ कर नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी शो लेकर आए। यह शो दुनिया भर के 192 देशों में स्ट्रीम हुआ। इस शो के लिए कपिल ने कथित तौर पर प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस ली थी। कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं अब उनकी एक फोटो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी पत्नी गिन्नी के साथ चलते नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में प्राइवेट जेट दिखा रहे हैं। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि कपिल शर्मा ने अपना प्राइवेट जेट खरीद लिया है।

और पढ़ें..

कोलकाता रेप केस: अक्षरा सिंह का गुस्सा फूटा, 'कब तक चुप रहेंगे' गाना रिलीज

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप