करोड़ों के मालिक हैं Anupama छोड़ने वाले सुधांशु पांडे, जीते हैं लग्जरी लाइफ

Published : Aug 30, 2024, 04:30 PM ISTUpdated : Aug 30, 2024, 04:33 PM IST
sudhanshu pandey luxury lifestyle

सार

sudhanshu pandey luxury lifestyle. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में सुधांशु पांडे, वनराज शाह का लीड रोल प्ले कर रहे थी। उन्होंने शो छोड़ दिया है। इस मौके पर आपको उनकी लग्जरी लाइफस्टाइ के बारे में बता रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की दुनिया की बात करें तो मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) से धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। शो में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने सीरियल छोड़ दिया है। उनके अनुपमा छोड़ते ही शो की कुछ स्टारकास्ट को जबरदस्त धक्का लगा है। बताया जा रहा है कि अनुपमा छोड़ने के तुरंत बाद सुधांशु ने शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। खैर, इस मौके पर आपको सुधांशु की लग्जरी लाइफस्टाइल, प्रॉपर्टी और एक्टिंग करियर के बारे में बताने जा रहे हैं।

सुधांशु पांडे लग्जरी लाइफस्टाइल

सुधांशु पांडे लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। मुंबई में उनका आलीशान अपार्टमेंट है। इसमें वे पत्नी मोना और दोनों बेटे निरवान और विवान के साथ रहते हैं। उनका घर अंदर से दिखने में बेहद शानदार है। उनके घर की दीवारों पर क्लासी पेटिंग्स देखने को मिलती हैं। उनके घर का इंटीरियर भी देखने लायक है। ग्लास विंडो, बड़े-बड़े पर्दे, शानदार ड्राइंग और डाइनिंग रूम है। सुधांशु के पास कई महंगी कारें भी हैं।

सुधांशु पांडे की प्रॉपर्टी

सुधांशु पांडे की संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे तकरीबन 25 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वे टीवी शोज के अलावा फिल्मों, वेब सीरीज और ब्रांड एन्ड्रोसमेंट्स से तगड़ी कमाई करते हैं। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट भी कर रखा है।

1998 में की सुधांशु पांडे ने एक्टिंग करियर की शुरुआत

अनुपमा छोड़ चुके सुधांशु पांडे ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1998 में टीवी सीरियल कन्यादान से की थी। इसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद वे रिश्ते शो में नजर आए, जिसमें उन्होंने कई किरदार निभाए। 2001 में वे दिशाएं सीरियल में दिखें, इसमें उनका निगेटिव किरदार था। उन्होंने संजीवनी, मन में है विश्वास, एक वीर की अरदास.. वीरा, सियासत, तमन्ना सहित कई सीरियलों में काम किया। वे 2020 में अनुपमा से जुड़े थे, इस शो को घर-घर में पसंद किया जा रहा है। हालांकि, 4 साल अनुपमा में काम करने के बाद उन्होंने अब इसे अलविदा कह दिया है।

बॉलीवुड फिल्मों में किया सुधांशु पांडे ने काम

टीवी सीरियलों में ही नहीं बल्कि सुधांशु पांडे ने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 420 से फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद वे मदहोशी, पहचान, यकीन, दस कहानियां, सिंह इज किंग, सिंघम, मर्डर 2, राजधानी एक्सप्रेस, राधे, जर्सी सहित कई फिल्में की। बता दें कि सुधांशु ने वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है।

ये भी पढ़ें...

अनुपमा के वनराज की रियल लव स्टोरी है दिलचस्प, प्यार के लिए छोड़ दी GF

4 Bollywood Couples: कोई अपने तो कोई हो रहा किराए के घर में शिफ्ट

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!