तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा के पिता का निधन, अंतिम संस्कार से पहले करेंगे बड़ा काम

Published : Aug 30, 2024, 08:09 AM IST
shailesh lodha father death

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा का निधन हो गया है। कहा जा रहा कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और डायलसिस पर थे। शैलेश के पिता का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में काम कर चुके शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के पिता श्याम सिंह लोढ़ा का निधन हो गया है। शैलेश के पिता का निधन गुरुवार को जोधपुर में हुआ था। खबरों की मानें तो उनके पिता का अंतिम संस्कार शुक्रवार 30 अगस्त को सुबह 10 बजे किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिता के अंतिम संस्कार के पहले शैलेश ने एक बड़ा फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि वे अपने पिता की आंखें डोनेट कर रहे हैं। शैलेश के पिता के निधन पर साहित्य और टीवी से जुड़े कई सेलेब्स ने श्रद्धाजंलि देते हुए शोक जताया है।

 

 

बीमार थे शैलेश लोढ़ा पिता

बताया जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी दोनों किडनी खराब थी और हफ्ते में तीन बार उनका डायलसिस किया जाता था। हालांकि, उनकी हालात ज्यादा बिगड़ गई और गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। शैलेश ने पिता के निधन पर अपने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- जो भी हूं..आप की परछाई हूं..आज सुबह के सूरज ने जगत तो रोशन किया पर हमारी जिंदगी में अंधेरा हो गया..पापा ने देह त्याग दी..आंसुओं की भाषा होती तो कुछ लिख पाता..एक बार फिर से कह दीजिए ना..बबलू।

कहां होगा शैलेश लोढ़ा के पिता का अंतिम संस्कार

रिपोर्ट्स की मानें तो शैलेस लोढ़ा के पिता का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 10 बजे सिवांची गेट शमशान घाट पर किया जाएगा। पिता के अंतिम संस्कार से पहले शैलेश ने उनकी आंखे डोनेट करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि शैलेश एक जानेमाने कवि के साथ ही शानदार एक्टर भी हैं। उन्होंने टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाया था। इस रोल ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया। हालांकि, मेकर्स के साथ हुई अनबन के बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया था। वे करीब 15 साल तक इस शो का हिस्सा रहे।

ये भी पढ़ें...

तारक मेहता..में काम कर मालामाल हुए ये 8 STARS, लेकिन कौन है सबसे अमीर

कौन है ये हीरो जिसकी रईसी के आगे सुपरस्टार्स भी फेल, ऐसे हैं ठाठ-बाट

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की