पहली बार सामने आई 'तारक मेहता...' की दया भाभी के बेटे की झलक, वायरल वीडियो देख इमोशनल हुए फैन्स

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के किरदार में नजर आ चुकीं दिशा वाकाणी ने हाल ही में महाशिवरात्रि की पूजा की थी। इस पूजा से उनका वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनसे शो में वापसी की गुहार लगा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दया भाभी यानी दिशा वाकाणी (Dishha Vakani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने परिवार के साथ पूजा करती नजर आ रही है। इस वीडियो में पहली बार दिशा के बच्चे भी नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह पहला मौका है, जब दिशा के बेटे की झलक पब्लिकली देखने को मिल रही है।

महाशिवरात्रि पूजा का है वीडियो

Latest Videos

वीडियो दिशा वाकाणी के एक फैन पेज से शेयर किया गया है, जिसे हाल ही में बीते महाशिवरात्रि पर्व का बताया जा रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "दिशा वाकाणी का हालिया वीडियो। उम्मीद है कि वे जल्दी ही वापसी करेंगी।" वीडियो में दिशा की गोद में उनका बेटा बैठा हुआ है, जबकि उनकी बेटी स्तुति उनके पति मयूर पडिया की गोद में दिखाई दे रही है।

भावुक हुए इंटरनेट यूजर्स

दिशा का यह वीडियो देखकर उनके फैन्स भावुक हो रहे हैं और अपनी भावनाएं कमेंट बॉक्स ऑफिस में साझा कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मैम प्लीज, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापस आ जाओ।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "प्लीज वापस आ जाओ।" वहीं, एक यूजर ने उनके बेटे का नाम पूछा है।

 

 

जब आई थी एक्ट्रेस को कैंसर की खबर

पिछले साल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिशा वाकाणी गले के कैंसर से जूझ रही हैं। कहा यहां तक जा रहा था कि 'तारक मेहता...' में लगातार बनावटी आवाज़ निकालने की वजह से उन्हें यह बीमारी हुई। हालांकि, बाद में दिशा के को-स्टार रहे जेठालाल यानी दिलीप जोशी और खुद दिशा के भाई मयूर वाकाणी ने भी इन ख़बरों का खंडन कर दिया था। जेठालाल ने जहां इस खबर को ऊट-पटांग बताया था तो वहीं, मयूर ने कहा था कि ये सब अफवाहें हैं, जिनपर यकीन ना किया जाए, क्योंकि दिशा एकदम सेहतमंद और खुश हैं।

6 साल से पर्दे से गायब हैं दिशा

बात दिशा की करें तो उन्होंने 2008 से 2017 तक लगातार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया भाभी का किरदार निभाया। 2015 में उन्होंने मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पड़िया से शादी की और 2017 में जब वे पहली बार मां बनने वाली थीं, तब उन्होंने शो से मेटरनिटी लीव ली थी, लेकिन उसके बाद वे शो में नहीं लौटीं। उनके फैन्स अक्सर उनसे शो में वापसी की गुहार लगाते रहते हैं। लेकिन शो में ना तो खुद दिशा लौटी हैं और ना ही उनकी जगह किसी और ने ली है।

और पढ़ें…

कैसी है संघर्ष 2 की कहानी? क्यों भोजपुरी में काम नहीं करना चाहते बॉलीवुड स्टार्स? प्रोड्यूसर रतनाकर ने खोले कई राज

KISS सीन पड़ गया था शिल्पा शेट्टी की बहन को भारी, सबसे करीबी इस शख्स ने एक महीने तक नहीं की थी बात

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स से चुकी 2022 की सबसे कमाऊ फिल्म, देखें विनर्स की लिस्ट

शिवसेना विधायक के बेटे ने कैसे की बदसलूकी? पुलिस शिकायत दर्ज कराकर सोनू निगम ने सुनाई आपबीती

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...