
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दया भाभी यानी दिशा वाकाणी (Dishha Vakani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने परिवार के साथ पूजा करती नजर आ रही है। इस वीडियो में पहली बार दिशा के बच्चे भी नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह पहला मौका है, जब दिशा के बेटे की झलक पब्लिकली देखने को मिल रही है।
महाशिवरात्रि पूजा का है वीडियो
वीडियो दिशा वाकाणी के एक फैन पेज से शेयर किया गया है, जिसे हाल ही में बीते महाशिवरात्रि पर्व का बताया जा रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "दिशा वाकाणी का हालिया वीडियो। उम्मीद है कि वे जल्दी ही वापसी करेंगी।" वीडियो में दिशा की गोद में उनका बेटा बैठा हुआ है, जबकि उनकी बेटी स्तुति उनके पति मयूर पडिया की गोद में दिखाई दे रही है।
भावुक हुए इंटरनेट यूजर्स
दिशा का यह वीडियो देखकर उनके फैन्स भावुक हो रहे हैं और अपनी भावनाएं कमेंट बॉक्स ऑफिस में साझा कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मैम प्लीज, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापस आ जाओ।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "प्लीज वापस आ जाओ।" वहीं, एक यूजर ने उनके बेटे का नाम पूछा है।
जब आई थी एक्ट्रेस को कैंसर की खबर
पिछले साल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिशा वाकाणी गले के कैंसर से जूझ रही हैं। कहा यहां तक जा रहा था कि 'तारक मेहता...' में लगातार बनावटी आवाज़ निकालने की वजह से उन्हें यह बीमारी हुई। हालांकि, बाद में दिशा के को-स्टार रहे जेठालाल यानी दिलीप जोशी और खुद दिशा के भाई मयूर वाकाणी ने भी इन ख़बरों का खंडन कर दिया था। जेठालाल ने जहां इस खबर को ऊट-पटांग बताया था तो वहीं, मयूर ने कहा था कि ये सब अफवाहें हैं, जिनपर यकीन ना किया जाए, क्योंकि दिशा एकदम सेहतमंद और खुश हैं।
6 साल से पर्दे से गायब हैं दिशा
बात दिशा की करें तो उन्होंने 2008 से 2017 तक लगातार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया भाभी का किरदार निभाया। 2015 में उन्होंने मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पड़िया से शादी की और 2017 में जब वे पहली बार मां बनने वाली थीं, तब उन्होंने शो से मेटरनिटी लीव ली थी, लेकिन उसके बाद वे शो में नहीं लौटीं। उनके फैन्स अक्सर उनसे शो में वापसी की गुहार लगाते रहते हैं। लेकिन शो में ना तो खुद दिशा लौटी हैं और ना ही उनकी जगह किसी और ने ली है।
और पढ़ें…
KISS सीन पड़ गया था शिल्पा शेट्टी की बहन को भारी, सबसे करीबी इस शख्स ने एक महीने तक नहीं की थी बात
शिवसेना विधायक के बेटे ने कैसे की बदसलूकी? पुलिस शिकायत दर्ज कराकर सोनू निगम ने सुनाई आपबीती
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।