Tunisha Sharma Case: पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ दायर की 524 पन्नों की चार्जशीट, 23 फरवरी को सुनवाई

Published : Feb 17, 2023, 08:09 AM IST
tunisha sharma death case police file 524 page chargesheet against sheezan khan here is detail KPJ

सार

अली बाबा दास्तान ए काबुल के एक्टर शीजान खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। फिलहाल वे टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आत्महत्या में जेल में है और पुलिस ने उनके खिलाफ 524 पन्नों की चार्जशीट दायर की। मामले की सुनवाई 23 फरवरी को होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड मामले में नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान ए काबुल (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। फिलहाल वे जेल में हैं और कहा जा रहा है कि मीराभायंदर पुलिस ने आरोपी उनके खिलाफ तकरीबन 524 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी। वहीं, शीजान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज यानी 17 फरवरी को सुनवाई होने वाली है। इससे पहले उनकी याचिका को वसई अदालत ने खारिज कर दिया था। बता दें कि अदालत ने कहा- शीजान और तुनिशा ने 15 दिसंबर को अपना रिश्ता तोड़ लिया था, जिसके बाद पैनिक अटैक से उसकी मौत हो गई। यह भी पता चला है कि मरने से पहले शीजान, तुनिशा से मिलने वाला आखिरी व्यक्ति था। शीजान, तुनिषा की मौत के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

झूठे मामले में फंसाया

आपको बता दें कि शीजान खान के परिवार ने पहले दावा किया था कि तुनिशा शर्मा की मां ने उन्हें झूठे मामले में फंसाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि तुनिशा उनके लिए एक परिवार की तरह थीं। शीजान, तुनिषा को डेट कर रहे थे, हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हो गया था। तुनिशा इसे लेकर काफी परेशान थी और उन्होंने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल के सेट पर भी खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि तुनिशा के निदन के कुछ ही घंटों के अंदर ही शीजान को तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था और तभी से वह जेल में है। बता दें कि कुछ दिनों पहले तुनिशा के परिवार ने गृह मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की और अपनी बेटी की आत्महत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की अपील की थी।

डिप्रेशन में नहीं थीं तुनिषा शर्मा

टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान ए काबुल में तुनिशा के मामा का रोल प्ले करने वाले चंदन ने कहा- लोगों का कहना है कि तुनिशा डिप्रेस थी, जबकि ऐसा कुछ नहीं था। मैं नहीं जानता हूं, लेकिन जब मैं उसके बारे में सोचता हूं तो सेट पर उसकी कड़ी मेहनत याद आती है। वो अपने काम पर बहुत फोकस रहती थी। वो एक खुशमिजाज लड़की थी। बता दें कि तुनिषा की मौत और शीजान के जेल जाने के बाद मेकर्स ने सीरियल की लीड स्टार चेंज कर दी है। अब शो में मनुल चुडासमा नई राजकुमारी मरियम के रूप में दिखाई देंगी।

 

ये भी पढ़ें..

अपने दम पर सिर्फ 1 HIT दे पाई कृति सेनन, जानें 9 साल के करियर में की 11 फिल्मों का BOX OFFICE हाल

PHOTOS: समुंदर किनारे बोल्ड हुई छोटी सरदारनी की हीरोइन, लाल बिकिनी में ढाया कहर तो मचा बवाल

क्यों मेकर्स ने Dhoom में अभिषेक-जॉन की जगह इन पर खर्च किया ज्यादा पैसा, 19 साल बाद हुआ खुलासा

DISASTER होते-होते बची थी सलमान-माधुरी की ये फिल्म, 1 शख्स की सलाह ने बचाया था मेकर्स को बर्बादी से

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?