
एंटरटेनमेंट डेस्क. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) उर्फ रोशन सोढ़ी (Roshan Sodhi) ने हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इसी बीच कुछ खबरें सामने आई जिनमें कहा गया कि प्रोड्यूसर के साथ उनके फिजिकल रिलेशन थे। इन्हीं खबरों पर भड़ास निकालते हुए रोशन सोढ़ी ने अपनी बात रखी है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने सिरे से इन बातों को खारिज किया और सफाई दी। साथ ही उन्होंने मेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कराने की वजह भी शेयर की। बता दें कि जेनिफर पिछले 15 साल से शो में काम कर रही थी। मार्च में ही उन्होंने शो छोड़ा है।
मेकर्स पर लगाए जेनिफर मिस्त्री ने ऐसे आरोप
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जेनिफर मिस्त्री ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि असित मोदी ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अक्सर उन पर भद्दे कमेंट्स करते थे, जिसकी वजह से वह अनकम्फर्टेबल फील करती थी। अब, उन्होंने एक स्पष्टीकरण जारी किया है और उन खबरों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि उनके निर्माता के साथ फिजिकल रिलेशन थे। उन्होंने बताया कि उनपर असित मोदी वर्बली कमेंट्स पास करते थे। वहीं, उन्होंने मीडिया से रिक्वेस्ट की कि वह कोई भी गलत जानकारी ना फैलाएं और उन्हें ठेस न पहुंचाएं।
जेनिफर मिस्त्री ने मेकर्स की चुप्पी पर उठाया सवाल
इंटरव्यू में जनिफर मिस्त्री ने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा ये लोग 8 अप्रैल से 8 मई तक चुप्पी साधे बैठे रहे। उन्होंने सवाल किया कि सेट पर उनकी अनुशासनहीनता और बिहेवियर के बारे में पहले क्यों नहीं बोला गया और तभी क्यों बात की जब कहानी का उनका पक्ष मीडिया में था। बता दें कि जेनिफर ने उन्हें 4 अप्रैल को एक ड्राफ्ट भेजा था जिसमें उन्होंने उन पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया था। 8 अप्रैल को उन्होंने लीगल नोटिस भेजा, जिसकी जांच चल रही है। पुलिस में 8 मई को मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद तीनों ने अपनी बात रखी। जेनिफर कहती है कि वह पैसे के लिए ऐसा नहीं कर रही है, वह सिर्फ उनसे माफी चाहती है।
गाल खिंचते थे असित मोदी- जेनिफर मिस्त्री
जेनिफर मिस्त्री ने अपने दावों में कहा कि असित मोदी उनके होठों के बारे में बात करते थे और उनके गाल भी खींचते थे। उन्होंने दावा किया कि सिंगापुर में एक आउटडोर शूट शेड्यूल के दौरान मोदी ने उन्हें अपने होटल के कमरे में ड्रिंक की पेशकश की थी। इसके अलावा, उन्होंने सोहेल रमानी पर उनका पेमेंट रोकने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सोहेल सिर्फ बदला ले रहे थे।
ये भी पढ़ें...
ऐश्वर्या राय ने किसको मारी थी आंख, बच्चन बहू के 10 Cannes Looks
शाहरुख खान को है पत्नी गौरी से 1 शिकायत, कर डाला सबके सामने खुलासा
BOX OFFICE हिलाएंगे 6 साउथ स्टार्स, बॉलीवुड में मारेंगे धांसू एंट्री