तारक मेहता.. के जेठालाल ने की 9 मूवी, SRK साथ FLOP, सलमान संग हुए HIT

Published : May 08, 2025, 04:28 PM IST

Jethalal Aka Dilip Joshi Bollywood Films: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले जेठालाल यानी दिलीप जोशी टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। दिलीप ने सलमान खान संग 2 हिट दी हैं।

PREV
18

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी घर-घर में फेमस है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि जेठालाल ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। आइए, जानते हैं उनकी फिल्मों के बारे में…

28

दिलीप जोशी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म वन 2 का 4 में काम किया है। हालांकि, फिल्म खास नहीं रही थी।

38

दिलीप जोश ने सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में काम किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही।

48

दिलीप जोशी दोबारा सलमान खान के साथ फिल्म हम आपके हैं कौन में नजर आए। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।

58

शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी में भी दिलीप जोशी नजर आए। हालांकि, मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास दम नहीं दिखा पाई।

68

अर्जुन रामपाल, प्रीति जिंटा और महिमा चौधरी की फिल्म दिल है तुम्हारा में दिलीप जोशी नजर आए। फिल्म में उनका छोटा सा रोल था।

78

सोनू सूद और सोहा अली खान की फिल्म ढूंढते रह जाओगे में भी दिलीप जोशी नजर आए। फिल्म फ्लॉप रही थी।

88

दिलीप जोशी ने खिलाड़ी 420, हमराज, वॉट्स योर राशि जैसी फिल्मों में भी काम किया। बता दें कि वे काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories