TMKOC के टप्पू ने इस वजह से छोड़ा था शो, सालों बाद भव्य गांधी ने किया खुलासा

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी ने शो छोड़ने की असली वजह बताई है। उन्होंने बताया कि किस वजह से उन्हें ये मुश्किल फैसला लेना पड़ा।

Anshika Shukla | Published : Sep 4, 2024 12:07 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लोग सालों से पसंद कर रहे हैं। इस शो की शुरुआत में भव्य गांधी ने टप्पू का रोल प्ले किया था। ऐसे में लोगों का उनसे काफी अच्छा बॉन्ड बन गया था और वो दर्शकों के दिलों में राज करने लगे थे। हालांकि, कुछ साल पहले भव्य ने एकदम से इस शो को छोड़ दिया था, लेकिन अब सालों बाद उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है।

भव्य ने इस वजह से छोड़ा TMKOC

Latest Videos

भव्य गांधी ने कहा, 'उस समय मुझे बोला गया था कि आपको इस शो में काम करना है, तो भी हम आपके साथ हैं और नहीं करना है तो भी हम साथ हैं। उस समय में क्या सोच रहा था ये तो याद नहीं है, लेकिन बस ये याद है कि मैं डरा हुआ था और एक सवाल मेरे मन में था, जो मुझे काफी परेशान कर रहा था। हालांकि, हमारा कुछ लीगल फॉर्मेट होता है, वो मैंने शो छोड़ने तक निभाया। जैसे 3 महीने का नोटिस पीरियड, लेकिन मैंने उसे 9 महीने तक पूरा किया। उसके बाद मैंने फैसला लिया कि अब मुझे इस शो को छोड़ना ही है। उस समय सभी लोग मुझे रुकने के लिए कह रहे थे, लेकिन मैंने डिसाइड किया कि मैं शो छोड़कर अपनी अलग पहचान बनाऊंगा।'

कौन हैं भव्य गांधी

TMKOC में, भव्य, दिलीप जोशी और दिशा वकानी के ऑन-स्क्रीन बेटे टिपेंद्र जेठालाल गड़ा की भूमिका निभाते थे। वो शुरुआत से ही इस शो का हिस्सा थे। उन्होंने इससे खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। भव्य ने 2008 से 2017 तक शो में टप्पू की भूमिका निभाई। भव्य ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ने के बाद 2017 में 'पप्पा तमने नहीं समझे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने 'बाऊ ना विचार' और 'बाप कमाल दिखाओ धमाल' जैसी कई फिल्मों में काम किया। वह शो 'शादी के सियापे' में भी दिखाई दिए जहां उन्होंने ननकू की भूमिका निभाई। वहीं अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए।

और पढ़ें..

विजय की 'लीओ': क्या डबल रोल दिलाएगा बॉक्स ऑफिस पर सफलता?

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया