
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लोग सालों से पसंद कर रहे हैं। इस शो की शुरुआत में भव्य गांधी ने टप्पू का रोल प्ले किया था। ऐसे में लोगों का उनसे काफी अच्छा बॉन्ड बन गया था और वो दर्शकों के दिलों में राज करने लगे थे। हालांकि, कुछ साल पहले भव्य ने एकदम से इस शो को छोड़ दिया था, लेकिन अब सालों बाद उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है।
भव्य ने इस वजह से छोड़ा TMKOC
भव्य गांधी ने कहा, 'उस समय मुझे बोला गया था कि आपको इस शो में काम करना है, तो भी हम आपके साथ हैं और नहीं करना है तो भी हम साथ हैं। उस समय में क्या सोच रहा था ये तो याद नहीं है, लेकिन बस ये याद है कि मैं डरा हुआ था और एक सवाल मेरे मन में था, जो मुझे काफी परेशान कर रहा था। हालांकि, हमारा कुछ लीगल फॉर्मेट होता है, वो मैंने शो छोड़ने तक निभाया। जैसे 3 महीने का नोटिस पीरियड, लेकिन मैंने उसे 9 महीने तक पूरा किया। उसके बाद मैंने फैसला लिया कि अब मुझे इस शो को छोड़ना ही है। उस समय सभी लोग मुझे रुकने के लिए कह रहे थे, लेकिन मैंने डिसाइड किया कि मैं शो छोड़कर अपनी अलग पहचान बनाऊंगा।'
कौन हैं भव्य गांधी
TMKOC में, भव्य, दिलीप जोशी और दिशा वकानी के ऑन-स्क्रीन बेटे टिपेंद्र जेठालाल गड़ा की भूमिका निभाते थे। वो शुरुआत से ही इस शो का हिस्सा थे। उन्होंने इससे खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। भव्य ने 2008 से 2017 तक शो में टप्पू की भूमिका निभाई। भव्य ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ने के बाद 2017 में 'पप्पा तमने नहीं समझे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने 'बाऊ ना विचार' और 'बाप कमाल दिखाओ धमाल' जैसी कई फिल्मों में काम किया। वह शो 'शादी के सियापे' में भी दिखाई दिए जहां उन्होंने ननकू की भूमिका निभाई। वहीं अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए।
और पढ़ें..
विजय की 'लीओ': क्या डबल रोल दिलाएगा बॉक्स ऑफिस पर सफलता?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।