
तान्या मित्तल 'बिग बॉस 19' की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन गई हैं। पारिवारिक संपत्ति, फैक्ट्रीज और ट्रैवल का बार-बार जिक्र करने से शो में उनकी एक अलग ही पहचान बन गई है। हालांकि, वो सबको बताती हैं कि वो बहुत अमीर हैं, लेकिन उनकी फैमिली बैकग्राउंड और बिजनेस को लेकर सवाल उठते रहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं तान्या के पिता कौन हैं।
तान्या मित्तल ने शो के दौरान, दावा किया है कि उनका परिवार ग्वालियर में काफी मशहूर है और उन्होंने अपने घर को आलीशान बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुरैना और ग्वालियर की फैक्ट्रियां उनके परिवार की संपत्ति का हिस्सा हैं। हालांकि, इंडिया फोरम्स के अनुसार, हाल ही में एक पत्रकार ने शहर में उनकी एक फैक्ट्री का दौरा किया और बताया कि वो उतनी बड़ी नहीं है, जितनी उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर बताई थी।
ये भी पढ़ें..
OTT पर इस वीक देखें साउथ की 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में-वेब सीरीज, जानें सभी की रिलीज डेट
Bigg Boss 19 के घर से गायब हुआ सामान, मची अफरा-तफरी-एक हुआ आउट ऑफ कंट्रोल
इसके बाद इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेज हो गई। लोग उनके पिता के बारे में सर्च करने लगे और फिर साल 2015 का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आया, जिसमें तान्या ने लिखा था कि उनके पिता उनकी प्रेरणा थे, जिससे लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है। कुछ ऑनलाइन दावों के अनुसार, उनके पिता रवि मित्तल हैं, जो दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। उन्हें दिल्ली में 400 से ज्यादा फ्लैट बनाने का श्रेय दिया जाता है। अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो इससे उनकी अमीर जड़ों की पुष्टि हो जाएगी। हालांकि, ग्वालियर के लोकल लोगों सहित कई लोगों का दावा है कि उनके पिता रवि मित्तल नहीं बल्कि अमित मित्तल हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि तान्या मिडिल क्लास फैमिली से तालुख रखती हैं। 'बिग बॉस 19' में मृदुल तिवारी अक्सर तान्या की प्रापर्टी के बारे में सवाल उठाते रहते हैं। आपको बता दें तान्या मित्तल एक पॉपुलर इंफ्लुएंसर के साथ-साथ एक इंट्राप्रेन्योर, पॉडकास्टर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वो अपने खुद के लाइफस्टाइल ब्रांड, हैंडमेड विद लव बाय तान्या की फॉउंडर हैं, जहां हैंडबैग, हैंडकफ और साड़ियां मिलती हैं।