तारक मेहता का उल्टा चश्मा : असित मोदी के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों में रीटा रिपोर्टर की एंट्री, जेनिफर के लिए कही ये बात

प्रिया आहूजा राजदा ने अपनी एक्स को- आर्टिस्ट जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का सपोर्ट किया । शो में रीटा रिपोर्टर का कैरेक्टर निभाने वाली एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बहुत हैरान हूं कि किसी ने भी जेनिफर का सपोर्ट नहीं किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क : प्रिया आहूजा राजदा ( Priya Ahuja Rajda ) ने कुछ समय पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehtra Ka Ooltah Chashmah ) छोड़ दिया था । वे रीटा रिपोर्टर के तौर पर लंबे समय से शो से जुड़ी हुई थीं । अब, प्रिया ने इस शो की साथी कलाकार जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का सपोर्ट किया है । बता दें कि जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है ।

प्रिया आहूजा ने जेनिफर के आरोपों पर रखी राय

Latest Videos

ETimes के साथ एक इंटरव्यू में, प्रिया आहूजा राजदा ने अपनी एक्स को- आर्टिस्ट जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के पक्ष में खुलकर राय रखी है  । शो में रीटा रिपोर्टर का कैरेक्टर निभाने वाली एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बहुत हैरान हूं कि किसी ने भी जेनिफर का सपोर्ट नहीं किया है । इस शो के सेट पर उनके कई करीबी फ्रेंड थे । जब में डिप्रेशन में थी तो वह मेरे साथ थीं। मैं इस बात को कंफर्म कर सकती हूं कि वह शो के सेट पर कभी भी किसी विवादों में शामिल नहीं रहती थी ।

कलाकारों को झेलनी पड़ती थी मानसिक प्रताड़ना 

इससे पहले एक इंटरव्यू में प्रिया ने कहा था कि TMKOC के सेट पर लोगों को मानसिक प्रताड़ना ( mental harassment ) झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा "हां, जब आर्टिस्ट तारक मेहता में काम करते हैं तो उन्हें मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है। हालांकि इसका मुझ पर ज्यादा असर नहीं पड़ा, शायद इसलिए क्योंकि मेरे पति जो 14 साल तक शो के डायरेक्टर थे, इस शो से इनकम भी हो रही थी । मुझे वहां काम करने का एक फायदा यह था कि मेरे पास कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं किया था, मुझे कभी भी बाहर काम करने से कभी नहीं रोका गया, ।

जेनिफर ने मई में टीएमकेओसी छोड़ दिया था। उसने असित मोदी के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट भी दर्ज की।

मंदार चंदवादकर ने किया असित का बचाव

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मंदार चंदवादकर ने जेनिफर और असित के मामले पर राय रखी है । उन्होंने कहा, "मैं हैरान हूं कि उसने ऐसा क्यों किया, मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ था । यह पुरुष प्रधान जगह नहीं है । यह एक हेल्दी एनवॉयरमेंट के साथ एक खुशहाल जगह है, वरना शो इतने लंबे समय तक नहीं चलता।" ।

जेनिफर अपने बयान पर अड़ी

वहीं इस बयान पर जेनिफर ने कहा, "वह (मंदार चंदवाडकर) भी एक पुरुष है। वह खुद पुरुष होने पर क्या कहेगा? वह असित कुमार मोदी से जो कुछ भी कहेगा, वह करेगा । हर कोई जानता है कि वह असित कुमार मोदी के साथ क्यों है। वह असित के मुताबिक ही काम करता है।

ये भी पढ़ें- 

Sushmita Sen का भाई पत्नी चारू असोपा से इस दिन लेगा तलाक, राजीव सेन ने कन्फर्म की डिवोर्स की डेट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'