तारक मेहता का उल्टा चश्मा : असित मोदी के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों में रीटा रिपोर्टर की एंट्री, जेनिफर के लिए कही ये बात

Published : Jun 04, 2023, 07:59 PM ISTUpdated : Jun 04, 2023, 08:28 PM IST
Priya Ahuja- Rajda JENNIFER BANSIWAL

सार

प्रिया आहूजा राजदा ने अपनी एक्स को- आर्टिस्ट जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का सपोर्ट किया । शो में रीटा रिपोर्टर का कैरेक्टर निभाने वाली एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बहुत हैरान हूं कि किसी ने भी जेनिफर का सपोर्ट नहीं किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क : प्रिया आहूजा राजदा ( Priya Ahuja Rajda ) ने कुछ समय पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehtra Ka Ooltah Chashmah ) छोड़ दिया था । वे रीटा रिपोर्टर के तौर पर लंबे समय से शो से जुड़ी हुई थीं । अब, प्रिया ने इस शो की साथी कलाकार जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का सपोर्ट किया है । बता दें कि जेनिफर ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है ।

प्रिया आहूजा ने जेनिफर के आरोपों पर रखी राय

ETimes के साथ एक इंटरव्यू में, प्रिया आहूजा राजदा ने अपनी एक्स को- आर्टिस्ट जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के पक्ष में खुलकर राय रखी है  । शो में रीटा रिपोर्टर का कैरेक्टर निभाने वाली एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बहुत हैरान हूं कि किसी ने भी जेनिफर का सपोर्ट नहीं किया है । इस शो के सेट पर उनके कई करीबी फ्रेंड थे । जब में डिप्रेशन में थी तो वह मेरे साथ थीं। मैं इस बात को कंफर्म कर सकती हूं कि वह शो के सेट पर कभी भी किसी विवादों में शामिल नहीं रहती थी ।

कलाकारों को झेलनी पड़ती थी मानसिक प्रताड़ना 

इससे पहले एक इंटरव्यू में प्रिया ने कहा था कि TMKOC के सेट पर लोगों को मानसिक प्रताड़ना ( mental harassment ) झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा "हां, जब आर्टिस्ट तारक मेहता में काम करते हैं तो उन्हें मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है। हालांकि इसका मुझ पर ज्यादा असर नहीं पड़ा, शायद इसलिए क्योंकि मेरे पति जो 14 साल तक शो के डायरेक्टर थे, इस शो से इनकम भी हो रही थी । मुझे वहां काम करने का एक फायदा यह था कि मेरे पास कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं किया था, मुझे कभी भी बाहर काम करने से कभी नहीं रोका गया, ।

जेनिफर ने मई में टीएमकेओसी छोड़ दिया था। उसने असित मोदी के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट भी दर्ज की।

मंदार चंदवादकर ने किया असित का बचाव

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मंदार चंदवादकर ने जेनिफर और असित के मामले पर राय रखी है । उन्होंने कहा, "मैं हैरान हूं कि उसने ऐसा क्यों किया, मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ था । यह पुरुष प्रधान जगह नहीं है । यह एक हेल्दी एनवॉयरमेंट के साथ एक खुशहाल जगह है, वरना शो इतने लंबे समय तक नहीं चलता।" ।

जेनिफर अपने बयान पर अड़ी

वहीं इस बयान पर जेनिफर ने कहा, "वह (मंदार चंदवाडकर) भी एक पुरुष है। वह खुद पुरुष होने पर क्या कहेगा? वह असित कुमार मोदी से जो कुछ भी कहेगा, वह करेगा । हर कोई जानता है कि वह असित कुमार मोदी के साथ क्यों है। वह असित के मुताबिक ही काम करता है।

ये भी पढ़ें- 

Sushmita Sen का भाई पत्नी चारू असोपा से इस दिन लेगा तलाक, राजीव सेन ने कन्फर्म की डिवोर्स की डेट

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?