'तुम्हारे होंठ... पकड़कर Kiss कर लूं', 'तारक मेहता...' की रोशन भाभी ने उजागर की असित मोदी की करतूत

जेनिफर मिस्त्री ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामले में मुंबई के पवई पुलिस थाने में असित मोदी के खिलाफ ना केवल FIR दर्ज कराई है, बल्कि वे उनके खिलाफ अपना बयान भी दर्ज करा चुकी हैं। हालांकि, खुद असित लगातार आरोपों को नकार रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)  लगातार विवादों में घिरा हुआ है। पिछले महीने शो की रोशन भाभी (Roshan Bhabhi) यानी रोशन कौर सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया और शो को अलविदा कह दिया। उसके बाद वे लगातार असित पर निशाना साध रही हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सिंगापुर में कैसे असित कुमार मोदी ने उनके होंठों पर Kiss करने की इच्छा जताई थी। इस दौरान उन्होंने यह दावा भी किया है कि असित मोदी ने 'तारक मेहता...' में नट्टू काका रोल करने वाले घनश्याम नायक का हैरेसमेंट भी किया था।

जेनिफर मिस्त्री ने याद की सिंगापुर की घटना

Latest Videos

जेनिफर ने पिंकविला से बातचीत में बताया, "7 मार्च 2019 को मेरी एनिवर्सरी थी। 8 मार्च को को उन्होंने बोला अब तो तुम्हारी एनिवर्सरी ख़त्म। अब तो कोई गिल्ट नहीं है। आ जाओ रूम में व्हिस्की पीते हैं। मैंने इग्नोर कर दिया। अगले दिन फिर उन्होंने कहा कि तुम अकेली रूम में क्या करती हो। तुम्हारी रूम पार्टनर तो चली जाती है। आओ व्हिस्की पीते हैं। मैंने तब भी इग्नोर कर दिया था।  तीसरे दिन उन्होंने एकदम सामने आकर बोला 'तुम्हारे होंठ कितने अच्छे हैं। लगता है पकड़ के Kiss कर लूं।' सुनकर मैं एकदम कांप गई थी कि यार ये क्या बोल रहे हैं।" जेनिफर के मुताबिक़, उन्होंने इस बारे में अपने तीन कलीग्स को बताया था,जिनमें से एक सुनकर चुपचाप निकल गया। दूसरे ने मजाक में असित मोदी को जेनिफर के पास आने से रोका। क्योंकि वह खुलकर कुछ नहीं कर सकता था। लेकिन तीसरे कलीग ने असित मोदी पर चिल्लाया था, जिससे वे बुरी तरह डर गए थे।

जेनिफर ने ‘TMKOC’ छोड़ने का मन बनाया

जेनिफर के मुताबिक़, यह घटना सिंगापुर में हुई थी। वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपने ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी को शो छोड़ने के बारे में बोला था। लेकिन उन्होंने उन्हें कहा कि अगर वे शो छोडती हैं तो उनका 4 महीने का पेमेंट रुक जाएगा। जेनिफर ने बताया कि उन्हें शो मेकर्स की शर्तों पर छोड़ना पड़ा। 6 महीने तक उन्हें और काम करना पड़ा। जेनिफर ने यह भी बताया कि इन सबके अलावा उन्होंने शो के सेट पर कई तरह के मेंटल हैरेसमेंट का सामना किया है। उनके मुताबिक़, कई बार उनकी आधे दिन की पेमेंट काट ली गई, जबकि उन्होंने एडवांस में छुट्टी ली हुई थी।

‘TMKOC’ के नट्टू काका को भी किया परेशान

जेनिफर मिस्त्री ने घनश्याम नायक के हैरेसमेंट को लेकर कहा, "नट्टू काका को भी बहुत परेशान किया है।" यह कहते-कहते उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने इस दौरान अपने छोटे भाई के निधन के बारे में भी बताया और भावुक होते हुए कहा कि जब उनका भाई वेंटिलेटर पर था, तब भी उन्हें सेट से जाने की इजाजत नहीं दी जाती थी।

और पढ़ें…

Zara Hatke Zara Bachke Day 1 Collection: विक्की-सारा की फिल्म ने कराया आलोचकों को चुप, पहले दिन इतनी कमाई की

Gufi Paintal Health Update: 'महाभारत' के शकुनी मामा को है यह बीमारी, भाई, बेटे और भतीजे ने कहा- दुआ करें

Jiah Khan का आखिरी इंटरव्यू, खुद के बारे में किए थे कई खुलासे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts