Sushmita Sen का भाई पत्नी चारू असोपा से इस दिन लेगा तलाक, राजीव सेन ने कन्फर्म की डिवोर्स की डेट

Published : Jun 04, 2023, 02:44 PM ISTUpdated : Jun 04, 2023, 02:57 PM IST
Sushmita Sen Brother Rajeev Sen Confirms Divorce Date

सार

Sushmita Sen Brother Rajeev Sen Confirms Divorce Date. सुष्मिता सेन का भाई राजीव सेन पत्नी चारू असोपा के साथ तलाक ले रहे हैं। उन्होंने हाल ही में तलाक लेने की फाइनल डेट को भी कन्फर्म किया है। कपल का तलाक 8 जून को फाइनल होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) का लंबे समय से अपनी पत्नी चारू असोपा (Charu Asopa) के साथ रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। काफी समय से दोनों के बनते-बिगड़ते रिश्तों को लेकर खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। लेकिन सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो अब दोनों के बीच फाइनली तलाक होने वाला है। राजीव ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है कि उनका चारू के साथ तलाक की फाइनल सुनवाई 8 जून को होगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला उनकी बेटी जियाना, अलग रह रही पत्नी चारु और खुद उनकी लिए भलाई के लिए सबसे बेहतर है।

राजीव सेन-चारू असोपा का तलाक

महीनों की अटकलों के बाद, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन, जिन्होंने 2019 में चारू असोपा से शादी की थी, ने अपना ब्लॉग लिया और स्पष्ट किया कि उनके तलाक की अंतिम सुनवाई 8 जून को है। बता दें कि चारू और राजीव, जो एक अजीब रिश्ते में थे और कई उतार-चढ़ाव से गुजरे थे, ने तलाक के लिए अर्जी दी है। अलग हुए कपल अब एक-दूसरे के साथ कुछ शर्तों पर हैं और अपनी बेटी जियाना का पालन पोषण भी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो चारू और राजीव के तलाक की कार्यवाही इस साल जनवरी की शुरुआत से चल रही है। काउंसलिंग से गुजरने के बाद, अदालत द्वारा उन्हें छह महीने की कूलिंग-ऑफ पीरियड दिया था और अब 8 जून को अंतिम सुनवाई की जाएगी। इसके बाद उनका तलाक होगा।

चारू और राजीव ने लिया अलग होने का फैसला

खराब दौर से गुजरने के बाद, चारू असोपा और राजीव सेन ने अलग होने का फैसला किया और तलाक के लिए अर्जी दी। हाल ही में, ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए, राजीव ने अपनी पत्नी चारू के साथ बेटी जियाना के सह-पालन के बारे में बात की, उन्होंने कहा- "जियाना हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी। कभी-कभी कुछ चीजें उम्मीद से परे होती है। यह किसी व्यक्ति के बारे में कभी नहीं है और यह बच्चे के बारे में है। एक पिता के रूप में मेरे लिए उसे उस तरह की सुरक्षा देना और यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि उसकी परवरिश सही तरीके से हो।" टीवी एक्ट्रेस चारू ने राजीव के साथ बदले हुए समीकरण के बारे में भी बताया था कि कैसे वे चाहते हैं कि उनकी बेटी के साथ केवल अच्छी चीजें हों। बता दें कि चारू हाल ही में अपनी बच्ची के साथ एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुईं हैं, वहीं राजीव को हाल ही में अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर हसरत का प्रचार करते हुए देखा गया था।

 

ये भी पढ़ें...

10 कलरफुल बिकिनी में मौनी रॉय का HOT लुक, कातिलाना अदा पर अटका दिल

बॉलीवुड के इस एक्टर की बहू ने टोन फिगर संग दिखाई पतली कमर, उड़े होश

SRK संग आइटम नंबर कर फेमस होने वाली साउथ की इस हसीना का फिगर है लाजवाब

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?