
The Great Indian Kapil Show 3 Update: कपिल शर्मा के शो को देखने का हर कोई बेताबी से इंतजार करता है। वहीं, कपिल का द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show 3) अपने तीसरे सीजन के साथ लौटकर आ रहा है। शो से जुड़ी कई जानकारियां सामने आती रहती हैं। इसी बीच खबर आई थी कि कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की वापसी हो गई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक धांसू प्रोमो शेयर कर सिद्धू पाजी के कमबैक की घोषणा की थी। सिद्धू से जुड़ा प्रोमो वीडियो खूब वायरल हुआ था। अब एक और ताजा जानकारी सामने आ रही है। बा दें कि सिद्धू की फीस को लेकर खुलासा हुआ है।
नवजोत सिंह सिद्धू अपने आइकॉनिक डायलॉग ठोको ताली और वन-लाइनर्स के लिए काफी फेमस है। फैन्स उनके वन लाइनर्स सुनने के लिए बेताब रहते हैं। सिद्धू स्क्रीन पर शानदार वापसी करने के लिए तैयार हैं और वे जल्दी ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में नजर आएंगे। बता दें कि शो नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होगा। कपिल के शो सिद्धू करीब पांच साल बाद धमाकेदार वापसी कर रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू, जो आखिरी बार 2018-2020 में द कपिल शर्मा शो में दिखाई दिए थे, को 125 एपिसोड के लिए 25 करोड़ का भुगतान किया गया था, जो औसतन प्रति एपिसोड लगभग 20 लाख रुपए था। लेकिन इस बार चर्चा है कि ओटीटी फॉर्मेट में उनकी वापसी फीस में बढ़ोत्तरी के साथ हुई है। सप्ताह में केवल एक एपिसोड प्रसारित होगा। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धू इस बार प्रति एपिसोड 30 से 40 लाख रुपए चार्ज कर सकते हैं, जो पिछले एपिसोड से कहीं ज्यादा हैं। बता दें कि 2019 में पुलवामा विवाद के बाद सिद्धू शो से बाहर हो गए थे, जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ली थी। बता दें कि शो का मंच और फॉर्मेट बदलता रहा, लेकिन अर्चना लगातार शो में बनी रहीं। अब सिद्धू और अर्चना साथ मिलकर सीजन 3 को और मजेदार बनाएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।