वो वेब सीरीज, जिसमें नहीं बड़ा स्टार, फिर भी OTT पर NO.1, IMDB पर मिली हाई रेटिंग

Published : Jun 10, 2025, 11:42 AM IST
web series sarpanch sahab trending number 1 on ott

सार

Web Series Sarpanch Sahab: इन दिनों ओटीटी पर एक वेब सीरीज सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं। इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है फिर भी इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बात दें कि ये वेब सीरीज है सरपंच साहब।

Web Series Sarpanch Sahab Trending Number 1: फिल्मों के साथ दर्शक अब वेब सीरीज भी देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म कई धांसू वेब सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें अच्छे व्यूज के साथ शानदार रेटिंग भी मिल रही है। वहीं, इस वक्त एक वेब सीरीज जो सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है, वो है सरपंच साहब (Sarpanch Sahab)। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है फिर भी इसकी कहानी इतनी दमदार है कि लोगों को आकर्षित कर रही हैं। इतना ही नहीं इसे आईमडीबी में 9.4 रेटिंग भी मिली है।

वेब सीरीज में पंचायत चुनाव-सामाजिक मुद्दों

मोस्ट ट्रेडिंग वेब सीरीज सरपंच साहब, गांव की राजनीति और स्थानीय चुनावों से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर आधारित है। यह सीरीज न केवल गांव की राजनीति को उजागर करती है, बल्कि बदलाव लाने के संघर्ष और प्रयास को भी दिखाती है। यह शो कॉमेडी से भी भरपूर है, जो आपको हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस पॉपुलर सीरीज में पंचायत के कई कलाकार शामिल हैं, जिनमें सुनीता राजवार, पंकज झा और विनीत कुमार जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं।

क्या है वेब सीरीज सरपंच साहब की कहानी

वेब सीरीज सरपंच साहब रामपुरा गांव के रहने वाले संजू की कहानी पर आधारित है। वो गांव के शिक्षक का बेटा है, जो ग्रेजुएट होने के बाद अपने दोस्तों के साथ एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में अपना करियर शुरू करता है। वो गांव के शक्तिशाली मुखिया महेंद्र सिंह के राजनीतिक प्रभाव और उपलब्धियों की ओर आकर्षित भी होता है। हालांकि, उसकी लाइफ में कई घटनाएं ऐसी होती है, जो उसके आत्मसम्मान को चुनौती देती हैं। इन सबके के बावजूद वो गांव में बदलाव लाने का प्रयास करता है, लेकिन सरपंच और उसके प्रतिद्वंद्वी उसके प्रयासों को सफल नहीं होने देते हैं। फिर संजू प्लान बनाता है कैसे को दो गुटों के बीच विभाजन का वो फायदा उठाए। त्रिवेणी मिश्रा का मुकाबला लंबे समय से सेवारत सरपंच महेंद्र सिंह से है,जो प्रभावशाली होने के साथ-साथ भ्रष्ट भी है। इसमें आगे क्या होता और संजू को अपनी मंजिल पाती है, इसके लिए आपको पूरी वेब सीरीज देखनी होगी।

सरपंच साहब के बारे में

मोस्ट ट्रेंडिंग वेब सीरीज सरपंच साहब को, जो इस वक्त ओटीटी पर नंबर वन शो है, वेव्स पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देख सकते हैं। यह सीरीज 30 अप्रैल को प्रीमियर हुई थी और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 9.4 है। इसमें अनुद सिंह ढाका, विभा छिब्बर, युक्ति कपूर, विजय पांडे, युक्ति कपूर, नीरज सूद, दानिश अली जैसे कलाकार है। इसके डायरेक्टर शाहिद खान है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू