Khatron Ke Khiladi 14 में शिल्पा शिंदे का ऐसे हुआ मौत से सामना

Published : Aug 05, 2024, 12:02 PM IST
Khatron Ke Khiladi 14

सार

Khatron Ke Khiladi 14 में शिल्पा शिंदे का मौत से सामना हुआ, जिसके बाद उनका बुरा हाल हो गया। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या हुआ शिल्पा के साथ..

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 14) का सीजन 14 ऑन एयर हो गया है। असीम रियाज के शो से निकलने के बाद अब एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है, जिसका नाम शिल्पा शिंदे है। जी हां 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे पहले एविक्शन में शो से बाहर हो गई हैं। ऐसे में उनके फैंस काफी उदास हैं।

कैसे शो से बाहर हुईं शिल्पा शिंदे?

दरअसल शिल्पा शिंदे जब स्टंट कर रही थीं, तब उनके ऊपर एक सांप रखा गया। इस दौरान उस सांप ने बुरी तरह उनका गला पकड़ लिया, जिससे उन्हें सांस लेने में भी काफी परेशानी होने लगीं। ऐसे में शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने तुरंत उस स्टंट को रोक दिया और उनके लिए मदद के लिए किसी को भेजा। इसके बाद भी उन्होंने पूरा स्टंट किया। फिर टास्क खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि स्टंट के दौरान क्या हुआ। मैं ब्लैंक हो गई थी। इसके बाद उन्हें एलिमिनेशन स्टंट करना पड़ा, जिसमें भी वो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाईं। ऐसे में उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। इस दौरान शिल्पा ने कहा कि उन्हें इस शो से काफी कुछ सीखने को मिला और उनका अनुभव भी बहुत अच्छा रहा।

यहां देख सकते हैं 'खतरों के खिलाड़ी 14'

आपको बता दें 'खतरों के खिलाड़ी 14' कलर्स चैनल के साथ-साथ JioCinema प्रीमियम पर भी देख सकते हैं। इस शो में शालीन भनोट, सुमोना चक्रवर्ती, अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे, कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार, निमृत कौर अहलूवालिया, आशीष मेहरोत्रा, गश्मीर महाजनी ​​और नियति फतनानी जैसे पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है।

और पढ़ें..

औरों में कहां दम था-उलझ का BO पर बुरा हाल, ओपनिंग वीक पर बस इतना ही काम पाई

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?