
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 14) का सीजन 14 ऑन एयर हो गया है। असीम रियाज के शो से निकलने के बाद अब एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है, जिसका नाम शिल्पा शिंदे है। जी हां 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे पहले एविक्शन में शो से बाहर हो गई हैं। ऐसे में उनके फैंस काफी उदास हैं।
कैसे शो से बाहर हुईं शिल्पा शिंदे?
दरअसल शिल्पा शिंदे जब स्टंट कर रही थीं, तब उनके ऊपर एक सांप रखा गया। इस दौरान उस सांप ने बुरी तरह उनका गला पकड़ लिया, जिससे उन्हें सांस लेने में भी काफी परेशानी होने लगीं। ऐसे में शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने तुरंत उस स्टंट को रोक दिया और उनके लिए मदद के लिए किसी को भेजा। इसके बाद भी उन्होंने पूरा स्टंट किया। फिर टास्क खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि स्टंट के दौरान क्या हुआ। मैं ब्लैंक हो गई थी। इसके बाद उन्हें एलिमिनेशन स्टंट करना पड़ा, जिसमें भी वो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाईं। ऐसे में उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। इस दौरान शिल्पा ने कहा कि उन्हें इस शो से काफी कुछ सीखने को मिला और उनका अनुभव भी बहुत अच्छा रहा।
यहां देख सकते हैं 'खतरों के खिलाड़ी 14'
आपको बता दें 'खतरों के खिलाड़ी 14' कलर्स चैनल के साथ-साथ JioCinema प्रीमियम पर भी देख सकते हैं। इस शो में शालीन भनोट, सुमोना चक्रवर्ती, अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे, कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार, निमृत कौर अहलूवालिया, आशीष मेहरोत्रा, गश्मीर महाजनी और नियति फतनानी जैसे पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है।
और पढ़ें..
औरों में कहां दम था-उलझ का BO पर बुरा हाल, ओपनिंग वीक पर बस इतना ही काम पाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।